Friday, Jun 09, 2023
-->
shree-mahant-of-niranjani-arena-manish-bharti-dies-from-corona-rkdsnt

निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत मनीष भारती की कोरोना से निधन

  • Updated on 4/29/2021

हरिद्वार, 29 अप्रैल (अमरीश) : पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के कोरोना से संक्रमित श्रीमहंत मनीष भारती ब्रह्मलीन हो गए। श्रीमहंत मनीष भारती का एम्स में इलाज चल रहा था। इससे एक दिन पूर्व श्रवणनाथ मठ के अध्यक्ष श्रीमहंत लखनगिरि ब्रह्मलीन हो गए थे।

ब्रह्मलीन श्रीमहंत लखन गिरि भी कोरोना से संक्रमित थे। उनका भी ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा था।
दो दिन में अखाड़े के दो प्रमुख संतों के ब्रह्मलीन होने से अखाड़े में शोक की लहर दौड़ गई है। कुछ दिन पूर्व निरंजनी अखाड़े की साध्वी प्रेमलता गिरि का निधन हो गया था। श्रीमहंत लखन गिरि व श्रीमहंत मनीष भारती के ब्रह्मलीन होने पर शोक व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि श्रीमहंत लखनगिरि व श्रीमहंत मनीष भारती के ब्रह्मलीन होने से निरंजनी अखाड़े को जो क्षति हुई है। उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता।

श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि किसी परिजन का निधन होने पर लोगों को केंद्र सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क आदि लगाकर अंतिम संस्कार में अवश्य शामिल होना चाहिए। निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि व आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरि ने कहा कि ब्रह्मलीन श्रीमहंत लखन गिरि व श्रीमहंत मनीष भारती के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

उन्होंने बताया कि दोनों ब्रह्मलीन संतों को नीलधारा तट स्थित समाधि स्थल पर भूसमाधि दी गयी। आनन्द अखाड़े के महंत शंकरानंद सरस्वती, महंत गिरिजानंद सरस्वती, निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि, श्रीमहंत दिनेश गिरि, श्रीमहंत ओमकार गिरि, महंत नरेश गिरि, महंत नीलकंठ गिरि, श्रीमहंत राधेगिरि, दिगंबर आशुतोष पुरी, दिगंबर बलवीर पुरी, स्वामी आनन्द गिरि, स्वामी रघुवन, स्वामी अभयानंद, स्वामी सुमितानंद आदि ने भी श्रीमहंत लखनगिरि महाराज व श्रीमहंत मनीष भारती के ब्रह्मलीन होने पर शोक व्यक्त किया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.