नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को शाम तक 79.79 फीसदी मतदान हुए, इसके बाद दूसरे फेज में सभी की नजरें नंदीग्राम विधानसभा सीट पर टिकी हैं। दूसरे चरण का मदान एक अप्रैल को है इससे पहले बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में जुबानी जंग और तेज हो गई है, आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम रोड शो करके बीजेपी पर जमकर हमला बोला, सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी बाहर से बंगाल में गुंडे लाकर हिंसा करा रही है। इस बार बीजेपी को बंगाल से बोल्ड आउट कर देना है।
ममता बनर्जी पर शुभेंदु अधिकारी निशाना वहीं शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन पर अल्पसंख्यक वोटों के लिए तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया। अधिकारी ने यह भी कहा कि दीदी पश्चिम बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना देंगी। ममता बनर्जी को बेगम बताते हुए अधिकारी ने कहा कि वह अक्सर ईद मुबारक की शुभकामनाएं देती हैं, जिसकी वजह से उन्होंने आज होली मुबारक कहा।
दरअसल नंदीग्राम सीट पर टीएमसी की ओर से खुद ममता बनर्जी और उनके सामने बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी हैं। वोटिंग से पहले दोनों ही नेता एक-दूसरे पर हमला करने के लिए मौका नहीं चूक रहे हैं। सीएम ममता पर हमला करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा,आप बेगम को वोट नहीं दें। अगर आपने बेगम को वोट दिया तो बंगाल मिनी पाकिस्तान बन जाएगा। बेगम सूफियान के अलावा और कुछ नहीं जानतीं।
सुवेंदु की गाड़ी पर हमला बता दें कि पहले फेज की वोटिंग के दौरान उनके नेता सुवेंदु अधिकारी के भाई के वाहन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। हालांकि सुवेंदु गाड़ी पर नहीं थे इसलिए उन्हें कुछ नहीं हुआ लेकिन उनके ड्राइवर को मामूली चोटें आईं हैं। सुवेंदु हाल ही में टीएमसी से भाजपा में आए हैं।
बहरहाल, हालात अभी शांतिपूर्ण हैं और सुबह नौ बजे तक 14.28 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच 30 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से ज्यादातर कभी नक्सल प्रभावित इलाका रहे जंगल महल में हैं। पुलिस ने बताया कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेगमपुर इलाके में एक व्यक्ति मृत पाया गया है। उसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान मंगल सोरेन के रूप में की गई है। उसका शव उसके घर के बाहर बरामद किया गया।
मतदान के दौरान इलाके में तनाव पैदा करने की कोशिश भाजपा ने दावा किया कि सोरेन उनका समर्थक था और टीएमसी के ‘गुंडों’ ने कथित तौर पर उसकी हत्या की। हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को खारिज किया है। स्थानीय भाजपा नेता बबलू बराम ने आरोप लगाया, टीएमसी मतदान के दौरान इलाके में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है इसलिए उन्होंने मंगल की हत्या की। बहरहाल, जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग को दी अपनी रिपोर्ट में कहा कि मौत का चुनाव से कोई संबंध नहीं है। अधिकारियेां ने बताया कि इलाके में केंद्रीय बलों के एक बड़े दल को तैनात किया गया है।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
विपक्ष के सवालों के बीच ओडिशा ट्रेन दुर्घटना मामले की जांच अपने हाथ...
महंगाई और बेरोजगारी चरम पर लेकिन भाजपा 'टिफिन पर चर्चा' करा रही:...
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान' को बताया...
AAP ने भाजपा नेता विजय गोयल पर महिला से बदसलूकी का लगाया आरोप
मोदी सरकार ने कोल इंडिया में हिस्सेदारी बेचकर जुटाए 4,185 करोड़ रुपये
रेल और पुल हादसों के बीच विपक्षी दलों की 12 जून की बैठक स्थगित
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस्तीफा दें या उन्हें पद से हटाया जाए:...
CM मान ने किया साफ- पंजाब विश्वविद्यालय से संबद्ध नहीं होंगे हरियाणा...
एंटीलिया मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को...
महाराष्ट्र में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार : फडणवीस