नई दिल्ली/टीम डिजीटल। मालदीव में आयोजित वेस्टर्न एशिया चैस चैम्पियनशिप में बालिका वर्ग की नेशनल चैम्पियन गाजियाबाद की शुभी गुप्ता ने भारत का नाम रोशन कर दिया है। शुभी ने बुधवार देर शाम इस इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता के तीन फार्मेट क्लासिक, रैपिड और बिल्टज में सिल्वर मैडल जीत लिए। उसने ये मैडल अंडर 12 गलर््स श्रेणी में हासिल किए। यह चैस प्रतियोगिता मालदीव में 16-22 जून के सप्ताह में आयोजित हुई थी। इस स्पर्धा का गोल्ड कजाखिस्तान की कलिखमेत इलनाज ने जीता और इसी देश की असिलखान आसिया तीसरे स्थान पर रही।
शुभी ने क्लासिक फार्मेट के नौ राउंड में कुल 7.5 अंक हासिल किए जबकि इलनाज को 8 अंक मिले। आधे अंक के नुकसान के कारण इस भारतीय खिलाड़ी को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। उसका आखिरी मुकाबला किर्गीजस्तान की अजीजोवा अदाल्या से हुआ। शुभि ने सफेद मोहरों से खेलते हुए ग्रुनफील्ड ओपनिंग से शुरूआत की और 50 चालों के बाद अदाल्या को हरा कर मैडल पर कब्जा जमा लिया।
इस वेस्टर्न एशिया चैस चैम्पियनशिप में चैस खेलने वाले नौ देशों के 150 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में भारत को बेस्ट फेडरेशन प्राइज से भी सम्मानित किया गया। बता दें कि गाजियाबाद निवासी शुभी गुप्ता ने इस साल अप्रैल महीने में कर्नाटक के मांडया में आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में अंडर 12 बालिका श्रेणी में सर्वोच्च स्थान हासिल करके सबको चौंका दिया था। शुभी की फिडे रेडिंग 1690 है। गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक स्थित जीएच-7 सोसाइटी की निवासी तथा प्रदीप गुप्ता व उर्मिला गुप्ता की बेटी शुभी गुप्ता इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी है और वह यहां के इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में कक्षा सात की छात्रा है।
गोवा से पुर्तगाली शासन के निशान मिटाने की जरूरतः मुख्यमंत्री सावंत
RBI ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा, वृद्धि दर के अनुमान में भी...
रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजार...
LG और AAP सरकार में IP यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस के उद्घाटन को लेकर...
मोदी सरकार के भरोसे पर मान गए पहलवान, 15 जून तक प्रदर्शन स्थगित
RBI ने 8 और कंपनियों को विदेशी मुद्रा कारोबार की सतर्कता सूची में रखा
समीर वानखेड़े को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने वाले आदेश को CBI ने...
Meta ने भारत में शुरू की 699 रुपये प्रति महीने में वेरिफाइड अकाउंट...
ICICI बैंक के बोर्ड ने चंदा कोचर को अभियोजित करने की दी मंजूरी : CBI
विपक्ष की बैठक में भाग लेंगे खरगे और राहुल, 'विभाजनकारी ताकतों' को...