Thursday, Mar 30, 2023
-->
sikh-community-in-hangu-being-forced-to-convert

Pak में सिखों को जबरन बनाया जा रहा मुसलमान, सुषमा स्वराज ने उठाया ये बड़ा कदम

  • Updated on 12/19/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पाकिस्तान की नापाक हरकत सिर्फ सीमा पर ही नहीं है बल्कि उनके देश के भीतर भी देखने को मिल रही है। दरअसल पाकिस्तान के हंगू जिले में सिख समुदाय के कुछ लोगों को जबरन मुसलमान बनाने की कोशिश की जा रही है और यह सब सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है। 

खुद के साथ ले डूबे मंदिर का भी नाम, पुजारी पर लगा पोर्न डाउनलोड का आरोप

वहीं इस संबंध में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है कि वे इसे उच्च स्तर पर उठाएंगी। विदेश मंत्री के इस प्रतिक्रिया के बाद पंजाब से आने वाली केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने भी इस संबंध में सुषमा स्वराज के ट्वीट पर उनका शुक्रिया किया है।

हालांकि सिख समुदाय ने इस मामले को पिछले शुक्रवार को हंगू के डिप्टी कमिश्नर शाहिद महमूद के सामने उठाया था और आरोप लगाया है कि असिस्टेंट कमिश्नर याकूब खान ने जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया। एक स्थानीय अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बताचीत करते हुए अल्पसंख्यकों के जिला समन्वयक फरीद चंद सिंह ने कहा कि सिख समुदाय यहां 1901 से रह रहा है और उन्होंने कभी किसी तरह का अपराध नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी ने कभी धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव नहीं डाला। जबकि उनका मुस्लिम समुदाय के साथ दोस्ताना रिश्ता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.