Friday, Sep 29, 2023
-->
sindhi hindu girl murder in pakistan namrita chandani hindu protest in pakistan

पाकिस्तान में हिंदू लड़की की मौैत पर बवाल, सड़कों पर उतरे हजारों लोगों ने की ये मांग

  • Updated on 9/18/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पाकिस्तान (Pakistan) में सिंधी हिंदू लड़की (Sindhi Hindu Girl) की कथित हत्या के बाद मंगलवार देर रात से वहां विरोध प्रदर्शन होना शुरू हो गया। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में डैंटल कालेज में पढ़ने वाली एक हिंदू लड़की नम्रिता चांदनी (Namrita Chandani) होस्टल के कमरे में मृत मिली। उसके गले में रस्सी बंधी थी। उसका कमरा भीतर से बंद था।  

हिंदू लड़की की मौत की खबर मिलने के बाद देर रात कराची सड़कों पर हजारों प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग भी की गई। इस मामले पर कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में हिंदू समाज के लोग भी प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने ये भी मांग की है कि इम मामले की निष्पक्ष रूप से जांच की जाए। प्रदर्शनकारियों का मानना है कि निम्रता की हत्या की गई है। 

PAK की 'नापाक' हरकत, हिंदू लड़की की हॉस्टल में गला घोंटकर हत्या

डैंटल कालेज की अंतिम वर्ष की छात्रा थी नम्रिता
बता दें कि लरकाना जिले के बीबी आसिफा डैंटल कालेज की अंतिम वर्ष की छात्रा नम्रिता चांदनी अपने पलंग पर पड़ी मिली, नम्रिता घोटकी की रहने वाली थी, जहां रविवार से ही मंदिर समेत कई स्थानों पर तोड़-फोड़ की घटना हुई थी। कुछ समय पहले घोटकी में एक शिक्षक पर ईश निंदा करने का  आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की गई थी। 

पाकिस्तान में जबरन किया जा रहा धर्म परिवर्तन! सिरसा ने दी 43 लड़कियों की जानकारी

218 दंगाइयों के खिलाफ केस
इन मामलों में 218 दंगाइयों के खिलाफ 3 मामले भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस अभी यह तय नहीं कर पाई है कि युवती ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.