Saturday, Jun 03, 2023
-->
singer-ashutosh-bhardwaj-s-first-song-be-my-valentine-released-today-albsnt

गायक आशुतोष भारद्वाज की पहला गीत 'बी माई वेलेंटाइन' आज हुआ रिलीज

  • Updated on 2/10/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के गायक, संगीतकार, रैपर और गीतकार आशुतोष भारद्वाज, जो स्टेज नाम AASH से जाने जाते है, उन्होंने अपना पहला सिंगल 'बी माय वेलेंटाइन' रिलीज़ किया है। 'Be My Valentine' एक सुंदर गीत होने के अलावा, इसकी यह खूबी है कि यह प्रेम की भावना व्यतीत करता एक ऐसा गीत है जिससे हम सब कनेक्ट कर पाएंगे। गीत के संगीत वीडियो में लोकप्रिय सोशल मीडिया हस्तियों रणदीप राय और पूरबी भार्गव शामिल हैं।

Safer Internet Day: आयुष्मान ने बच्चों की सुरक्षा के लिए कही ये बात

बता दें कि AASH, जिसने अपनी किशोरावस्था में अपने संगीत के सपने को साकार किया और वर्षों से अपनी प्रतिभा का सम्मान किया, 9 फरवरी को आपने इस नए गाने के साथ पब्लिक प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करते नजर आए। AASH ने गीत लिखा और कंपोज़ किया है और कहा है कि यह गीत बहुत सारी यादें और क्षणों से आता है, जिसे उसने वर्षों तक संजोया है, उसी पर टिप्पणी करते हुए वह कहता है, “मैं एक ही समय में उत्साहित और नर्वस हूं।

ऑस्कर 2021 की रेस में शामिल हुई एकता कपूर की ये शॉर्ट फिल्म बिट्टू

मालूम हो कि बी मय वेलेंटाइन मेरे दिल के बेहद करीब हैं क्योंकि यह व्यक्तिगत अनुभवों, यादों और उन क्षणों से आता है जिन्हें मैंने लंबे समय तक संजो कर रखा है। ” AASH के लिए गीत को और अधिक विशेष बनाता है कि यह टीएम म्यूजिक द्वारा जारी किया जा रहा है। वह कहते हैं, "मुझे खुशी है कि बी माय वेलेंटाइन को टीएम संगीत द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है, जो बेहद सहायक रहे हैं और मुझे खुशी है कि उनके समर्थन से गीत दूर-दूर तक पहुंच जाएगा। टीएम म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 9 फरवरी को मेरा वेलेंटाइन रिलीज हुआ।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.