नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को हटाए जाने की मांग कर रहे असंतुष्ट नेताओं पर बुधवार को निशाना साधा और पार्टी की राज्य इकाई की मौजूदा स्थिति के लिए प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया। अमरिंदर सिंह की पत्नी कौर ने मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत करने वालों से कहा कि वे ऐसे मुद्दों को उठाने से परहेज करें क्योंकि यह 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को "नुकसान" पहुंचा रहा है।
राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन को लेकर ममता बोलीं- संपत्ति देश की है; भाजपा या मोदी की नहीं
उन्होंने पार्टी को “कई जीत” दिलाने और पंजाब को “प्रगति के रास्ते” पर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की। प्रदेश के चार मंत्रियों और पार्टी के कई विधायकों ने अमरिंदर सिंह को हटाए जाने की मांग करते हुए कहा है कि उन्होंने अधूरे वादों को लेकर "उन (सिंह) पर विश्वास खो दिया है।’’
जंतर मंतर पर मुस्लिम विरोधी नारे लगाने के आरोप में उत्तम उपाध्याय गिरफ्तार
कौर ने यहां मीडिया से बात करते हुए आगामी चुनाव में पार्टी को सत्ता में वापस लाने के लिए नेताओं से सकारात्मक भूमिका निभाने को कहा। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल के बाद कुछ नेता अप्रसन्न हैं, उन्होंने कहा, “पहले उनसे पूछें कि क्या वे साढ़े चार साल के दौरान खुश थे। यह ऐसी बातें कहने का समय नहीं है... यह पार्टी को नुकसान पहुंचा रहा है।’’
कांग्रेस ने यूपी की योगी सरकार पर लगाए कुंभ मेला में भ्रष्टाचार के आरोप, AAP भी गर्म
यह पूछे जाने पर कि पार्टी के कुछ नेता अचानक मुख्यमंत्री के खिलाफ आवाज क्यों उठा रहे हैं, उन्होंने कहा, "साढ़े चार साल तक यह ठीक रहा। लेकिन अब यह (पार्टी) आलाकमान पर है कि वह ध्यान दे और गौर करे कि जमीन पर वास्तव में क्या चल रहा है तथा जो पार्टी के लिए सबसे अच्छा है, वह करे।’’
दुर्भावनापूर्ण मामले वापस लेने के खिलाफ नहीं, लेकिन हाई कोर्ट से मंजूरी जरुरी : सुप्रीम कोर्ट
इस बारे में पूछे जाने पर कि क्या वह वर्तमान स्थिति के लिए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के प्रमुख सिद्धू को जिम्मेदार समझती हैं, कौर ने कहा, “ निश्चित रूप से वह हैं। उन्होंने ही अपने सलाहकारों के साथ शुरू किया।’’ कौर ने कहा कि पार्टी आलाकमान द्वारा सिद्धू को राज्य इकाई का प्रमुख बनाने का फैसला किए जाने के बाद अमरिंदर सिंह ने “काफी परिपक्वता और बड़ा दिल’’ दिखाया।
‘ऊपर से मिले’ आदेश पर ‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री’ के खिलाफ छापेमारी...
आतंकी संगठनों को हवाला के जरिये मुहैया कराता था फंड
आनंद गिरि को नैनी केंद्रीय कारागार से चित्रकूट जेल किया गया...
मोदी सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को दिया सेवा विस्तार
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के खिलाफ CBI की कार्रवाई की अखिलेश...
दिल्लीः अलबद्र का आतंकी यासीन गिरफ्तार, हवाला से पहुंचाता था धन
अध्यक्ष पद के लिए ‘राहुल की हां और ना’ को लेकर कांग्रेस दुविधा की...
सेना में शामिल होना चाहता था, लेकिन नहीं हो सका- रक्षामंत्री ने बताई...
CBI रेड के बाद बोले सिसोदिया- साजिशें मुझे नहीं तोड़ पाएंगी
बांग्लादेश के हिंदू अपने को अल्पसंख्यक न माने- PM शेख हसीना