Friday, Dec 01, 2023
-->
singhvi said in hc the court should not give in the speakers decision djsgnt

राजस्थान मामले पर सुनवाई जारी, सिंघवी ने कहा- कोर्ट को स्पीकर के फैसले में न दे दखल

  • Updated on 7/20/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राजस्थान में मची सियासी हलचल शांत होती हुई नजर नहीं आ रही है। राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट और गहलोत सरकार के बागी 18 विधायकों को स्पीकर से मिले नोटिस पर सुनवाई जारी है। माना जा रहा है कि आज मामले पर हाईकोर्ट फैसले की सुनवाई कर सकती है। इससे पहले विधायकों के खिलाफ स्पीकर द्वारा किसी भी कार्रवाई पर 21 जुलाई तक के लिए रोक लगा दी गई थी।

राजस्थान संकट: प्रियंका गांधी के संपर्क में सचिन पायलट, घर वापसी की कोशिश जारी- रिपोर्ट

अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से पूछे तीखे सवाल
कोर्ट में सुनवाई के दौरान कांग्रेस की ओर पक्ष रख रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि नोटिस में विधायकों से पूछे गए सवालों को लेकर अभी भी फैसला बाकी है। उन्होंने कहा कि सभी 19 विधायकों का अपनी निजी वजहें हो सकती हैं। इसलिए स्पीकर उनपर फैसला दे सकते हैं। उन्होंने कोर्ट से कहा कि कोर्ट को स्पीकर के फैसले पर दखल नहीं देनी चाहिए।

सचिन पायलट ने देशवासियों से की अपील, कहा-बाढ़ पीड़ित असम-बिहार की करें मदद

सियासत की जंग जारी है
वहीं राजस्थान में सियासत की जंग अब भी लगातार जारी है, वहीं इस बीच गुर्जर समाज सचिन पायलट के समर्थन में अब गुरुग्राम में पंचायत करने जा रहा है। 26 जुलाई को होने जा रही इस पंचायत में राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के गुर्जर समुदाय के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे। कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए इस पंचायत को अनुमति मिलेगी या नहीं ये अब तक साफ नहीं हो पाया है। 

26 जुलाई को होगा आयोजित
गुरुग्राम के रीठौज गांव में 26 जुलाई को ये पंचायत आयोजित करने की तैयारी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सचिन पायल को गुर्जर समाज का समर्थन प्राप्त है। उनके पिता राजेश पायल एक बड़े गुर्जर नेता रहे हैं। ऐसे में राज्सथान में अपने नेता को संकट में देखते हुए गुर्जर समाज उनके समर्थन में उतरा है। राजस्थान में सचिन पायलट को कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही साइड लाइन किया जा रहा था। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.