Thursday, Mar 30, 2023
-->
sirsa-will-remain-the-president-of-dsgmc-even-after-losing-kmbsnt

हारकर भी DSGMC के अध्यक्ष बने रहेंगे सिरसा! शिअद को दिलाई एतिहासिक जीत

  • Updated on 8/26/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अगले अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ही होंगे। वह चुनाव भले ही हार गए हैं लेकिन शिरोमणि अकाली दल की ऐतिहासिक जीत का सेहरा उन्हीं के सिर पर सजेगा। पार्टी हाईकमान ने बुधवार को इसका संकेत भी दे दिया है।

सिरसा की मेहनत के आगे विरोधियों की एकजुटता भी बेकार हो गई। लिहाजा पार्टी के लिए सिरसा सबसे ताकतवर उम्मीदवार के रूप में है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी का यह पहला चुनाव था जब शिरोमणि अकाली दल की राष्ट्रीय टीम को बाहर रखकर चुनाव लड़ा और ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई।

विवाह पंजीकरण के लिए संबंधित अधिकारी के सामने व्यक्तिगत रूप से पेश होना अनिवार्य : दिल्ली सरकार

सिरसा कोऑप्शन की एक सीट
सिरसा कोऑप्शन की एक सीट से कमेटी के सदस्य चुने जाएंगे। कोऑप्शन में 2 सीटें होती हैं जिसमें से एक सीट शिरोमणि अकाली दल के खाते में जाएगी। अगले सप्ताह में कोऑप्शन की पूरी प्रक्रिया दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय के द्वारा की जाएगी है। चुनाव होने के बाद 15 दिन के नोटिस पर जनरल हाउस बुलाया जाएगा। इसी जनरल हाउस में हर बार की तरह पार्टी की ओर से आने वाले गुप्त लिफाफे को खोला जाएगा।

राणा कपूर को SEBI से मिली बड़ी राहत, बैंक अकाउंट और डीमैट खातों से रोक हटाने का दिया आदेश

अकाली दल की सीटें हो जाएंगी 31
कुल मिलाकर 20 सितंबर के आसपास दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। शिरोमणि अकाली दल को चुनाव में कुल 27 सीटें मिली है। एक सीट एसजीपीसी अमृतसर कांटे की और 1 सीट कोऑप्शन की और मिलेगी इसके बाद अकाली दल की कुल सीटों की संख्या 29 हो जाएगी।

इसके बाद 2 सीट दिल्ली की सभी सिंह सभाओं की ओर से लॉटरी के जरिए निकाली जाती है। यह दोनों सीटें आमतौर पर सत्ताधारी दल के साथ ही जाती हैं। अगर ऐसा होता है तो अकाली दल की सीटों की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.