Thursday, Jun 08, 2023
-->
sisodia aap kejriwal attacked modi bjp govt regarding delhi mentor of country program rkdsnt

‘देश का मेंटॉर’ कार्यक्रम को लेकर सिसोदिया ने BJP पर बोला हमला, केजरीवाल भी गर्म

  • Updated on 1/14/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा दिल्ली की केजरीवाल सरकार के चल रहे ‘देश का मेंटॉर’ कार्यक्रम को निलंबित करने का सुझाव दिया है। इसको लेकर अब केजरीवाल सरकार ने पलटवार करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया है। दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने ‘देश के मेंटर’ प्रोग्राम को रुकवाने की साजिश की है।

भगवंत मान की अपील पर केजरीवाल बोले- जनता चुने CM पद के लिए AAP का चेहरा

अपने ट्वीट में सिसोदिया ने लिखा है, 'बीजेपी ने दिल्ली सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘देश के मेंटर’ प्रोग्राम को रुकवाने की साजिश की है। इस प्रोग्राम में देश के 44 हज़ार पढ़े-लिखे युवा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 1.76 लाख बच्चे जो समाज के गरीब तबके से आते हैं उन्हें करियर संबंधी गाइडेंस और मेंटरिंग देते है।'

अलीगढ़ में प्रस्तावित ‘धर्म संसद’ पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग से अपील

अपने दूसरे ट्वीट में वह लिखते हैं, 'BJP और BJP शासित NCPCR तब कुछ नहीं कहती जब BJP के लोग असम में 31 आदिवासी लड़कियों की चाइल्ड ट्रैफिकिंग करते हुए पकड़े गए, मध्य प्रदेश में BJP के संसद ने 15 साल के बच्चे को सरेआम थप्पड़ मारा| करीब 25,000 POCSO संबंधित केस है जिनपर अबतक जाँच तक शुरू नहीं हुई है|'

यूपी में BJP के सहयोगी अपना दल- सोनेलाल में भी खलबली, विधायक ने छोड़ी पार्टी

इसके साथ वीडियो संदेश में सिसोदिया ने कहा है कि BJP का डर है कि अगर देश के बच्चे पढ़-लिख लेंगे तो वो WhatsApp University के Propaganda के आधार पर जाति/धर्म की लड़ाई कैसे लड़ेंगे? सिसोदिया के ट्वीट पर प्रतिकिया देते हुए केजरीवाल ने लिखा है, 'अगर देश में कोई अच्छा काम हो रहा है तो उसे रोकने की बजाय पूरे देश में लागू करना चाहिए। केंद्र की भाजपा सरकार से निवेदन है कि इसमें राजनीति ना करें। ये गरीब बच्चों के भविष्य का सवाल है। इस कार्यक्रम के ज़रिए शिक्षा एक जनांदोलन बन रहा है।'

कोर्ट के कड़े रुख के बाद धर्म संसद मामले में जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी गिरफ्तार

बता दें कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने दिल्ली सरकार से कहा है कि वह अपने ‘देश का मेंटॉर’ कार्यक्रम तब तक निलंबित कर दे जब तक इसकी खामियों को दूर न कर लिया जाए। एनसीपीसीआर का कहना है कि इस कार्यक्रम से बच्चों को कुछ खतरों का सामना करना पड़ सकता है। पिछले महीने आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था और इस सप्ताह की शुरुआत में उसने फिर से पत्र लिखकर कहा था कि जो जवाब उसे मिला है उसमें उपयुक्त तथ्य मौजूद नहीं हैं। 

सपा-रालोद गठबंधन ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, कैराना सीट से नाहिद हसन 

आयोग ने गत सोमवार को मुख्य सचिव विजय कुमार देव को पत्र लिखा था, जिसमें उसने कहा, ‘‘जवाब में यह बताया गया है कि इस कार्यक्रम में संरक्षक (मेंटॉर) समान ङ्क्षलग वाले होते हैं। ऐसे में यह बताना जरूरी है कि उत्पीडऩ या यौन हमला ङ्क्षलग के आधार पर नहीं होता है और यह जरूरी नहीं है कि समान लिंग के लोग ही बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।’’

उसने कहा कि खामियों को दूर किए जाने तक इस कार्यक्रम को निलंबित रखा जाए। ‘देश का मेंटर’ कार्यक्रम पिछले साल अक्टूबर महीने में शुरू किया गया था। इसके तहत नौवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को सर्मिपत ‘मेंटॉर’, उनके करियर एवं जीवन के संदर्भ में मार्गर्दशन देंगे। इस कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेस्डर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद हैं।

comments

.
.
.
.
.