Friday, Mar 24, 2023
-->
sisodia sanjay singh aap attacked bjp over jain arrest, said- fear of losing himachal

जैन की गिरफ्तार को लेकर सिसोदिया के बाद संजय सिंह ने BJP पर बोला हमला

  • Updated on 5/30/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आठ साल पुराने ‘फर्जी’ मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया ,क्योंकि वह हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं और भाजपा को वहां चुनाव हारने का डर है। 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को किया गिरफ्तार

ईडी ने सोमवार को धन शोधन के एक मामले में जैन को गिरफ्तार किया। सिसोदिया ने एक ट््वीट में कहा, ‘‘सत्येंद्र जैन के खिलाफ आठ साल से एक फर्जी मामला चलाया जा रहा है। अभी तक कई बार ईडी बुला चुकी है। बीच में कई साल ईडी ने बुलाना भी बंद कर दिया था, क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं। अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के चुनाव प्रभारी हैं।’’ 

SEBI ने KYC पंजीकरण एजेंसियों के लिए साइबर सुरक्षा व्यवस्था में किए बदलाव

सिसोदिया ने दावा किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बुरी तरह से हार रही है। इसलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ्तार किया गया है ताकि वह हिमाचल न जा सकें। वह कुछ दिनों में छूट जाएंगे क्योंकि मामला बिलकुल फर्जी है।’’ एजेंसी ने 2018 के मामले के संबंध में आम आदमी पार्टी के नेता से पूछताछ की थी।

वहीं, आप सांसद संजय सिंह अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'राफ़ेल के घोटालेबाज़, धनिया बेचकर हज़ारों करोड़ कमाने वाले। जिनका राष्ट्रीय अध्यक्ष कैमरे पर घूस लेते पकड़ा गया वो हमें नैतिकता का भाषण दे रहे हैं। वाह रे ED तुम कितनी मज़बूत हो एक मामले का निपटारा करने में 8 साल लग गये। हिमांचल में हार के डर से हुई सतेंद्र जैन की गिरफ़्तारी।'

 

CM आवास के बाहर तोड़फोड़ पर स्टेटस रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में शेयर की जाए: हाई कोर्ट 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.