Thursday, Sep 21, 2023
-->
sisra lettertobollywoodstars for set their moralresponsibility to public karanjoharpartyvideo

ड्रग्स के आरोप के बाद अब सिरसा ने लिखा पूरे बॉलीवुड को खत, पूछा ये सवाल...

  • Updated on 8/2/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। करण जौहर (Karan Johar) की पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पार्टी में मौजूद सितारों पर ड्रग्स लेने (Drugs) का आरोप लगाने के बाद, अब दिल्ली से शिरोमणि अकाली दल (Akali Dal) के विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा (MLA Manjinder Singh Sirsa) ने एक खत लिखा है। ये खत सिरसा ने बॉलीवुड की सभी हस्तियों को लिखा है। 

सिरसा ने लिखा है कि बॉलीवुड के सभी सितारों को हमारा देश प्यार करता है। उनकों अपनी सर आंखों पर बैठाता है। हमारे देश के युवा उनको अपना आदर्श मानते हैं। तब क्या अपनी प्राइवेट पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल कर उसका प्रचार सोशल मीडिया पर करना सही है? अगर वो ड्रग पार्टी नहीं थी तो क्यों वहां खाने की प्लेट और ड्रिंक ग्लास नहीं रखे गए थे। अगर आप लोग ड्रग्स के नशे में नहीं थे तो आप सब नशे में धुत्त क्यों दिख रहे थे? क्या नशे के विरुद्ध आपके विचार स्क्रीन तक ही सीमित हैं? 

सिरसा ने बॉलीवुड हस्तियों पर लगाया ड्रग्स लेने का आरोप, विरोध होने पर भी माफी से किया इनकार

'क्यों सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेते सितारे?'

आगे सिरसा ने लिखा है कि मैं करण जौहर से पूछना चाहता हूं कि अगर हार्दिक पांड्या को अश्लील टिप्पणीं पर सजा मिल सकती है, अगर नैतिकता को छोड़ने पर किसी सांसद से इस्तीफे की मांग की जा सकती है, तो बॉलीवुड सितारों को क्यों इस सामाजिक जवाबदेही से दूर रखा जाए?   

NMC बिल के खिलाफ हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से मिले हर्षवर्धन, कही ये बात...

'जनता को तोड़ा है विश्वास'

सिरसा ने लिखा कि जब मैंने उस पार्टी का वीडियो देखा तो मुझे बहुत गुस्सा आया। मुझे ऐसा लगा कि मेरे किसी अपने ने मेरा विश्वास तोड़ दिया है। क्या आपको पता है कि लोग आपसे कितना प्यार करते हैं? मुझसे माफी मंगवाने के स्थान पर बॉलीवुड के उन सितारों को माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने देशवासियों का विश्वास तोड़ा है। इसके साथ ही सिरसा ने मीडिया से भी बॉलीवुड सितारों से इस विषय में प्रश्न उठाने की अपील की। 

बता दें कि सिरसा (MLA Manjinder Singh Sirsa) ने बॉलीबुड हस्तियों पर ड्रग्स का नशा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने करण जौहर की पार्टी की एक वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ये आरोप लगाया है। 

200 यूनिट फ्री बिजली: केजरीवाल पीसी सरकार से भी बड़े जादूगर- हारून यूसुफ

बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर की पार्टी

दरअसल, बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर की एक पार्टी में कई बड़े कलाकार शामिल हुए। जिसका एक वीडियो जौहर ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। इस वीडियो को सिरसा ने अपने ट्विटर हैंडल से री-शेयर करते हुए बालीवुड कलाकारों पर ड्रग्स के नशे में होने का आरोप लगाया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.