Sunday, Jun 04, 2023
-->
sitaram-yechury-cpim-says-yogi-adityanath-govt-saving-accused-of-communal-bulandshahr-violence

येचुरी बोले- यूपी में सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों को बचा रही है योगी सरकार

  • Updated on 12/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बुलंदशहर में हुयी भीड़ जनित ङ्क्षहसा के दोषियों को बचाने और निर्दोषों को पकडऩे का आरोप लगाया है। येचुरी ने बृहस्पतिवार को संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि और बाबरी मस्जिद ध्वंस की बरसी पर यहां आयोजित ‘संविधान और धर्मनिरपेक्षता संरक्षण रैली को संबोधित करते हुये कहा, 'भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को तेज करते हुये, अपनी सबसे गंदी वोट बैंक की राजनीति खेल रही है ताकि सांप्रदायिक हिंदुत्व वोटबैंक को मजबूत कर सके जिससे चुनावी फायदा मिल सके।'

जमीन अतिक्रमण मामले में अनुराग ठाकुर को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

येचुरी ने बुलंदशहर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि तमाम निजी सेनाएं उभर कर सामने आई हैं, जिनके जरिये लोगों पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में सरकार खुद अपने पुलिस अफसर को नहीं बचा पाई। हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय बिना सबूत एकत्र किये निर्दोष लोगों को पकड़ा जा रहा है।'

मध्य प्रदेश: EVM की पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के चुनाव आयोग के निर्देश

माकपा नेता ने भाजपा आरएसएस पर लोगों को राजनीतिक स्वार्थ के लिये बांटने का आरोप लगाते हुए कहा, 'पूरे देश में कहीं गाय के नाम पर मुसलमान और दलितों पर हमले हो रहे हैं, कहीं बच्चों को कहते हैं कैसे कपड़े पहनने हैं, कैसा भोजन करना है, किस तरह के लोगों के साथ दोस्ती करना है। ये सब कह कर लोगों को बांटना चाहते हैं।'

वाजपेयी की मिसाल देकर फारूक अब्दुल्ला ने दी पीएम मोदी को सलाह

उन्होंने भाजपा पर संविधान द्वारा देश के नागरिकों को प्रदत्त मौलिक अधिकारों को संकट में डालने का आरोप लगाते हुये देश विरोधी ताकतों की इस मुहिम को नाकाम बनाने का आह्वान किया। बता दें कि माकपा और भाकपा सहित सभी वामदलों ने बृहस्पतिवार को डा. आंबेडकर की पुण्यतिथि और अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस की 26 वीं बरसी को देश भर में ‘संविधान और धर्मनिरपेक्षता संरक्षण दिवस’ के रूप में मनाने की पहल की है। इस मौके पर दिल्ली में वामदलों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मंडी हाउस से संसद मार्ग तक शांति मार्च का आयोजन किया। 

पाकिस्तानी यासिर शाह ने तोड़ा टेस्ट विकेट लेने में 82 साल पुराना रिकार्ड

संसद मार्ग पर आयोजित सभा को येचुरी के अलावा भाकपा के राज्यसभा सदस्य डी राजा, माकपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात और बृंदा करात सहित वामदलों के अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। इससे पहले येचुरी ने ट्वीट कर कहा, 'आज का दिन बहुत सी बातों की याद दिलाता है। एक तरफ डॉ. आंबेडकर और भारत के लिये उनका योगदान है जिसे हमने संजोया है। दूसरी तरफ 1992 में भाजपा आरएसएस के अराजक तत्वों द्वारा बाबरी मस्जिद का ध्वंस है। भारत विरोधी ये ताकतों परास्त होंगी।'

अगस्ता वेस्टलैंड केस : मिशेल के वकील जोसेफ पर कांग्रेस ने की कार्रवाई

डा. अंबेडकर के प्रति श्रद्धांजलि अॢपत करते हुये येचुरी ने कहा, 'भारत में सभी नागरिकों को एक समान अधिकार प्राप्त हैं। देश के प्रत्येक नागरिक को मिले इस मौलिक अधिकार को निष्प्रभावी बनाने वाली ताकतों के मंसूबे हम कामयाब नहीं होने देंगे।'
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.