Monday, Oct 02, 2023
-->
sitaram yechury modi government is atmanirbhar bharat atmasamarpan bharat pragnt

'आत्म-निर्भर भारत': येचुरी ने कहा- 'आत्म-समर्पण भारत' का अनुसरण कर रही BJP सरकार

  • Updated on 9/5/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने केंद्र की बीजेपी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सभी सरकारी संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण करके 'आत्म-निर्भर भारत' (Atmanirbhar Bharat) के नाम पर 'आत्म-समर्पण भारत' की नीति का अनुसरण कर रही है।

India China Clash: भारत-चीन की बातचीत के बाद कांग्रेस ने दागे सवाल, पूछा- नतीजा क्या निकला?

विपक्ष की आवाज दबाने का लगाया आरोप
येचुरी ने केंद्र सरकार (Central Government) पर कठोर कानूनों का इस्तेमाल कर और देशद्रोह के आरोप लगाकर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश का भी आरोप लगाया। माकपा प्रदेश समिति की डिजिटल तरीके से हुई बैठक को संबोधित करते हुए माकपा नेता ने शुक्रवार को कहा कि आगामी संसद सत्र को कुछ अध्यादेशों को पारित करने के लिए बुलाया गया है जो जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाएंगे।

तेजस्वी यादव ने साधा CM नीतीश पर निशाना, कहा- बेरोजगारी का केंद्र बन चुका है बिहार

विदेश नीति की आलोचना
नरेंद्र मोदी सरकार की विदेश नीति की आलोचना करते हुए येचुरी ने चीन के साथ जारी सीमा संकट के समाधान के लिए शांतिपूर्ण वार्ता के महत्व पर जोर दिया। येचुरी ने कहा कि प्रत्येक संवैधानिक प्राधिकार पर हमला किया जा रहा है। उनकी आजादी को नजरंदाज किया जा रहा है।

चीन से बातचीत पर भारत का बयान ना आने पर ओवैसी ने कहा- क्या PM मोर के साथ खेलने में बिजी हैं?

नागरिक की स्वतंत्रता पर हो रहे हमले
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकार और नागरिक स्वतंत्रता पर हमले हो रहे हैं तथा असहमति की किसी भी अभिव्यक्ति या सरकार के खिलाफ विपक्ष की आवाज को 'राष्ट्र विरोधी' कह दिया जाता है तथा यूएपीए जैसे कानूनों के तहत मामले दर्ज किये जा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.