नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 25 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी। बैठक का मकसद बैंकों के प्रदर्शन और कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के मामले में हुई प्रगति की समीक्षा करना है। सूत्रों ने कहा कि मांग और खपत बढ़ाने के लिये बैंक क्षेत्र के महत्व को देखते हए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रबंध निदेशकों और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक महत्वपूर्ण है।
सोनिया गांधी की विपक्षी नेताओं के साथ बैठक में TMC भी हो सकती है शामिल
पिछले साल मार्च में महामारी शुरू होने के बाद से यह वित्त मंत्री और सरकारी बैंकों के प्रमुखों की आमने-सामने की पहली समीक्षा बैठक है। हाल ही में सीतारमण ने कहा था कि सरकार कोविड-19 महामारी से प्रभावित आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है।
अखिलेश यादव का आरोप- ‘राजनीति का व्यापार’ करती है भाजपा
सूत्रों के अनुसार बैठक में बैंक की स्थिति, रिजर्व बैंक द्वारा घोषित पुनर्गठन- दो योजना की प्रगति की समीक्षा किये जाने की उम्मीद है। बैठक में बैंकों को उत्पादक क्षेत्रों को कर्ज बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है। उसने कहा कि मुंबई में होने वाली बैठक में इसके अलावा आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) की भी समीक्षा की जाएगी।
यशवंत सिन्हा के राष्ट्र मंच ने की जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग
सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्री फंसे कर्ज या एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) की स्थिति की भी जायजा ले सकती हैं। इसके अलावा बैंकों के विभिन्न सुधार उपायों पर भी चर्चा होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि सरकार के विभिन्न प्रायासें से बैंकों का फंसा कर्ज 31 मार्च, 2021 को घटकर 6,16,616 करोड़ रुपये (अस्थायी आंकड़ा) पर आ गया जो 31 मार्च, 2020 को 6,78,317 करोड़ रुपये था। वहीं 31 मार्च, 2019 को 7,39,541 करोड़ रुपये पर था।
गिरिराज का लालू पर कटाक्ष : सांप आपके घर में घुस गया है
शपथग्रहण के बाद बिना नाम लिए PM मोदी प बरसे नीतीश, कही ये बात
Raksha Bandhan 2022: बहन को देना है उपहार, तो इन बातों का रखें ध्यान
नीतीश ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, तेजस्वी बने उपमुख्यमंत्री
कॉमेडियन Raju Srivastav को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली के एम्स में हुए...
स्पेशल रिपोर्टः बिहार की राजनीति के तराजू पर नीतीश ही नीतीश
कश्मीरी पंडित के हत्यारे लतीफ समेत TRF के तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों...
रक्षाबंधन को लेकर संशय का महौल, जानिए कौन सा है शुभ दिन और समय
निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा को मौलिक अधिकार माना जाए : केजरीवाल
कांग्रेस को बिहार की नई सरकार में मिल सकते हैं 4 मंत्री पद