Friday, Sep 29, 2023
-->
sn market''''s association said, tvc is wrongly made

एसएन मार्केट की एसोसिएशन ने कहा, गलत तरीके से बनी है टीवीसी

  • Updated on 6/4/2023

नई दिल्ली। नवोदय टाइम्स। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन से टाउन वेंडिंग कमेटी(टीवीसी) बनाई गई है। ये कमेटी एनडीएमसी एरिया के अनाधिकृत हॉकर्स का सर्वे करेगी। सर्वे के बाद कमेटी उन हॉकर्स को जगह देगी। लेकिन इस कमेटी का सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन द्वारा विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि जो टीवीसी बनाई गई है उसमें एसोसिएशन के किसी पदाधिकारी को नहीं जोड़ा गया है। इसे लेकर ग्रुप ऑफ सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन की ओर से उपराज्यपाल को पत्र लिखा गया है। 
इतिहास के अवशेष, पुराना किला में अभी भी हैं शेष

गलत तरीके से बनाई गई है टीवीसी
एसोसिएशन का कहना है कि कानूनन जो भी मार्केट है वहां के एसोसिएशन के दो-दो लोगों को लेने व इलाके के थानाप्रभारी व आरडब्ल्यूए को भी कमेटी में जोड़ा जाना चाहिए। लेकिन टीवीसी बनाए जाने के समय इन बातों को ध्यान में नहीं रखा गया। टीवीसी की मीटिंग में भी सरोजिनी नगर मार्केट के प्रतिनिधि को नहीं बुलाया गया जबकि सबसे ज्यादा हॉकर्स सरोजिनी नगर मार्केट में हैं। अनाधिकृत हॉकर्स ने पूरी तरह मार्केट पर कब्जा कर रखा है और इससे सर्वाधिक प्रभावित ये बाजार है। इसीलिए हमने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव और एनडीएमसी के चेयरमैन को पत्र लिखकर गलत तरीके से टीवीसी बनाए जाने की जानकारी दी है। 8 साल पहले भी टीवीसी कमेटी बनाई गई थी तो मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को उसमें जोड़ा गया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.