Monday, Oct 02, 2023
-->
Social media server down from morning to evening, Facebook apologized

सुबह से लेकर शाम तक सोशल मीडिया पर लगा रहा कर्फ्यू, Facebook ने मांगी माफी

  • Updated on 7/4/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटलः बुधवार को दुनिया भर में सोशल मीडिया(Social Media) ने काम काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद यूजर्स को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। लगभग 10 घंटे तक फेसबुक(Facebook), व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम(Instagram) ठप्प पड़े रहे। इस दौरान यूजर्स इन प्लेटफॉर्म्स पर न तो वीडियो शेयर कर पा रहे थे और न ही फोटोज अपलोड हो रही थी।

अगर देखना चाहते हैं चन्द्रयान 2 की Live लॉन्चिंग तो रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बचे हैं कुछ ही घंटे

जिसे लेकर यूजर्स ने ट्विटर पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर आ रही इन दिक्कतों को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। यूजर्स ने तरह तरह से मीम्स लगा कर अपनी भड़ास निकाली।

मिड जुलाई में लॉन्च होगा Realme X स्पाइडर मैन, यहां जाने स्मार्टफोन्स के फीचर्स और प्राइस

आपको  बता दें कि इससे पहले मार्च में भी फेसबुक और इंस्टाग्राम में ऐसी ही दिक्कतें सामने आई थीं, जिसकी वजह से लोग खासे परेशान हुए थे। ऐसे में इस बार फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ ही व्हाट्सएप ने भी लगभग 10 घंटे के लिए काम करना बंद कर दिया। 

जुलाई में ही लॉन्च हो सकता है फोल्डेबल कैमरे वा Samsung Galxy A80

इसके बाद फेसबुक ने एक बयान जारी कर इन सभी सोशल मीडिया(Social Media) प्लेटफॉर्म्स में जल्द से जल्द सुधार की बात कही। जब कभी भी इन मीडिया सर्वर पर बड़े लेवल पर साफ्टवेयर में चेंन्ज किया जाता है या फिर न्यू साफ्टवेयर(Software) अपलोड किया जाता है तो ऐसी प्राब्लम्स आती है। 

Samsung की इन तीन Smart TV के साथ मिल रही है Amazon Fire TV Stick, ऐसे करें ऑफर अप्लाई

फेसबुक ने फेसबुक, इंस्टाग्राम  और व्हाट्सएप पर आ रही तकनीकि दिक्कत को लेकर  करीब 3 घंटे  पहले ही ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी और कहा था कि आज कुछ लोगों को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर फोटो, वीडियो(Video)  और अन्य फाइल्स अपलोड करने में परेशानी आ सकती  है। इन समस्याओँ को हम जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं ट्वीट के जरिए फेसबुक ने दुनिया भर के यूजर्स से माफी भी मांगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.