नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट डील में नया ट्विस्ट आ गया है। वॉलमार्ट के साथ होने वाली ई-कॉमर्स सैक्टर की सबसे बड़ी डील अटक सकती है। हो सकता है कि फ्लिपकार्ट बिके ही नहीं। कुछ भी मुमकिन है क्योंकि फ्लिपकार्ट के सबसे बड़े निवेशक सॉफ्ट बैंक ने अपनी हिस्सेदारी बेचने से इन्कार कर दिया है। सॉफ्ट बैंक के मासायोशी सन लगातार अपने फैसले बदल रहे हैं।
सॉफ्ट बैंक फिलहाल यह हिसाब लगाने में व्यस्त है कि फ्लिपकार्ट में निवेश करने के एक साल के भीतर उसके कितने पैसे बनेंगे। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक सॉफ्ट बैंक को चिंता है कि अगर उसने फ्लिपकार्ट में अपनी 22 प्रतिशत हिस्सेदारी वॉलमार्ट को बेच दी तो उसे काफी टैक्स चुकाना पड़ सकता है। साथ ही यह भी कि उसकी एक साल में कितनी टैक्स की देनदारी बनती है।
लगेगा शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स भारत में कोई शेयर खरीदने के 24 महीने के अंदर बेचने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स लागू होता है। सन को यह भी लग रहा है कि आगे चलकर फ्लिपकार्ट के वैल्यूएशन में तेज उछाल आ सकता है। बुधवार को हुई डील में फ्लिपकार्ट की 21 अरब डॉलर की वैल्यू लगाई गई थी। अमरीका की रिटेल कम्पनी वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी 16 अरब डॉलर में खरीदने का ऐलान किया था।
इस डील में सॉफ्ट बैंक का हिस्सा भी शामिल है लेकिन सॉफ्ट बैंक अभी भी अपने विकल्प तलाश रहा है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल सॉफ्ट बैंक ने फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी नहीं बेची है। हालांकि वह इस पर अगले 10 दिनों में फैसला कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक सॉफ्ट बैंक के मासायोनी सन भारत पर बड़ा दाव लगा रहे हैं और उनके हिसाब से फ्लिपकार्ट की वैल्यू में और बढ़ौतरी होगी।
एमेजोन के साथ विलय पर सॉफ्ट बैंक का जोर सूत्रों के मुताबिक डील को लेकर हाल में खत्म हुई बातचीत में सॉफ्ट बैंक ने फ्लिपकार्ट के बोर्ड पर एमेजोन इंडिया के साथ विलय पर विचार करने के लिए भी जोर डाला था। सॉफ्ट बैंक एमेजोन का ऑफर मंजूर करने के हक में था, क्योंकि वह खुद कम्बाइंड एंटिटी में अतिरिक्त पूंजी लगाना चाहता था और मौजूदा निवेशकों से अतिरिक्त शेयर खरीदने बारे भी सोच रहा था।
'भारत जोड़ो यात्रा' करने वाला शहीद PM का बेटा कभी देश का अपमान नहीं...
निकहत ने अपना दूसरा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता
सरकार ने तय की पान मसाला, तंबाकू पर अधिकतम GST उपकर की सीमा
अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल की नई नीलामी को लेकर बोलीदाता अनिच्छुक
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पूछा- भगोड़ों की निंदा करने पर भाजपा को दर्द...
अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाने के लिए गुजरात की साबरमती जेल पहुंची UP...
भाजपा का मजबूती से मुकाबला कर रहे क्षेत्रीय दलों का सहयोग करें...
मोदी सरकार हमलावर कांग्रेस का राहुल गांधी के समर्थन में देशभर में...
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...