Friday, Sep 29, 2023
-->
soma-som-disputed-comment-on-burqe-terrorism-is-flourishing-under-it

संगीत सोम ने की विवादित टिप्पणी, कहा- बुर्के की आड़ में पनप रहा है आतंकवाद

  • Updated on 5/4/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत (India) में बुर्के पर बैन को लेकर मांग तेज होती जा रही है। बुर्के (Burqa) पर छिड़ी सियासी बहस के बीच अब बीजेपी विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) ने बुर्के को लेकर टिप्पणी की है। बता दें कि सबसे पहले शिवसेना (Shivsena) ने आतंकवाद का हवाला देते हुए भारत में बुर्के पर बैन की मांग की थी।

यूपी के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने विवादित बयान देते हुए कहा कि बुर्के की आड़ में आतंकवाद पनप रहा है। दरअसल, विधायक संगीत सोम ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की। जिसमें उन्होंने कहा कि श्रीलंका (Srilanka) जैसे देश में बुर्के की आड़ में कई सौ लोगों की हत्या की गई है। आतंकवाद बुर्के की आड़ में पनप रहा है। संगीत सोम का बयान ऐसे समय में आया है जब शिवसेना का समर्थन करते हुए कई बड़े दिग्गज नेताओं ने उनकी मांग को जायज बताया है।

Interview 2: सनी देओल को कुछ पता नहीं, जाखड़ शान से जीतेंगे- कैप्टन अमरेन्द्र सिंह

संगीत सोम ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि लोकतंत्र (Democracy) पर बुर्के की आड़ में हमला हो रहा है। फर्जी वोटिंग हो रही है। वहीं उन्होंने जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के बयान पर पलटवार करते हुए नाम लिए बगैर कहा कि एक फिल्मकार और लेखक ने घूंघट को बैन करने की बात कही है, लेकिन पूछना चाहता हूं कि क्या कभी घूंघट में आतंकवाद हुआ है। क्या आप यह भूल जाते है कि आप ऐसे लोगों के साथ खड़े हैं जो आतंकवाद का साथ देते हैं। आप उनके लिए प्रचार करने जाते हैं।

नरेंद्र मोदी का स्वभाव है अगर उनपर दवाब पड़ता है तो भाग जाते हैं: राहुल गांधी

बता दें कि इससे पहले भोपाल संसदीय सीट से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) ने भी शिव सेना की मांग का समर्थन किया था और कहा था कि राष्ट्रहित में कुछ फैसले जरूरी हैं। हालांकि कुछ समय पहले बॉलीवुड के नामी लेखक और फिल्मकार जावेद अख्तर ने भोपाल (Bhopal) में एक इवेंट के दौरान बुर्के और घूंघट पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि श्रीलंका में बुर्के पर प्रतिबंध नहीं लगा, बल्कि चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा है। अगर भारत में बुर्के पर प्रतिबंध लगता है तो केंद्र सरकार राजस्थान (Rajasthan) में मतदान से पहले घूंघट पर प्रतिबंध लगाए। मुझे खुशी होगी अगर घूंघट और बुर्का दोनों ही नहीं होंगे।

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.