Tuesday, May 30, 2023
-->
Some private schools declared the schedule of 9th-11th class offline exam

कुछ निजी स्कूलों ने 9वीं-11वीं कक्षा के ऑफलाइन परीक्षा का शेड्यूल घोषित किया

  • Updated on 2/9/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी में कुछ नामी स्कूलों ने मंगलवार को स्कूल द्वारा बनाए गए 9वीं-11वीं कक्षा के छात्रों व उनके अभिभावकों के समूूह में कहा कि इन दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं केवल ऑफलाइन माध्यम में मिड फरवरी से आयोजित की जाएंगी। अभिभावक गूगल फॉर्म भरक र स्कूल ट्रांसपोर्ट की सुविधा ले सकते हैं। आरके पुरम, वसंत कुंज स्थित नामी स्कूलों द्वारा जारी किए गए इन आदेशों के बाद अभिभावक और बच्चे घबराए हुए हैं। साकेत रहने वाली अभिभावक सिद्धि ने मंगलवार को कहा कि उनका बच्चा 11वीं में पढ़ता है।

JNU VC शांतिश्रीडी नाम के ट्विटर हैंडल के ट्वीट वायरल होने के बाद अकाउंट हुआ डिलीट

अभिभावक और बच्चे ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर चिंतित
जिसकी वैक्सीनेशन भी अभी पूरी नहीं हुई है। स्कूल ने बहुत शॉर्ट नोटिस पर ये कह दिया है कि बच्चे को परीक्षा के लिए स्कूल आना होगा। तब से हम बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर घबराए हुए हैं। अगर ये परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जाएं जब कोविड-19 मामले बिल्कुल कम हो जाएं तो अच्छा रहेगा। वसंत कुंज स्थित स्कूल में पढ़ रही 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने कहा कि उसे केवल एक डोज ही लगी है। मेरी कक्षा में 15 फीसद छात्रों को अभी एक भी डोज नहीं लगी है वहीं 80-85 फीसद बच्चों को एक डोज लगी है। जिनके अभिभावक बहुत परेशान हैं।

एनईपी लागू करना व यूनिवर्सिटीज की चुनौतियां खत्म करना पहली प्राथमिकता : यूजीसी चेयरमैन

कहा, वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगीं संक्रमण का खतरा
वह ऑफलाइन एग्जाम के लिए बच्चों को भेजने के लिए तैयार नहीं है। एक अन्य अभिभावक ने कहा कि शिक्षा निदेशालय का कोई आदेश नहीं है सभी बच्चों के लिए ऑफलाइन स्कूल खोलने का। उसके बाद भी स्कूलों ने बस शुरू कर दी है और 9वीं-11वीं कक्षा के सभी बच्चों को स्कूल बुलाकर ऑफलाइन परीक्षाएं लेनी की घोषणा कर दी है। जोकि बच्चों के लिए पैनिक पैदा कर रहा है। मेरे स्कूल ने पहले 18 फरवरी को ऑफलाइन परीक्षा देने के लिए छात्रों को बुलाया था। लेकिन अब विरोध के बाद तिथि बढ़ाकर 24 फरवरी कर दी गई है। बता दें कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बाद 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को कोविड-19 दिशा निर्देशों के तहत खोला गया है। जिसमें स्कूल में जगह के हिसाब से क्लास के 50 फीसद छात्रों को बुलाने की अनुमति है।

comments

.
.
.
.
.