Thursday, Jun 01, 2023
-->
some-special-colors-of-the-wedding-of-akash-ambani-son-of-the-nations-richest-person

देश के सबसे अमीर व्यक्ति के बेटे आकाश अंबानी की शादी के कुछ खास रंग

  • Updated on 3/9/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अब से कुछ ही देर में आकाश अंबानी और श्लोका शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस खास मौके पर अंबानी के मुंबुई आवास एंटीलिया को जबरदस्त तरीके से सजाया गया है। आम से लेकर खास व्यक्ति तक हर कोई इस शादी के बारे में जानना चाहता है। तो आईए आपको बताते हैं कि फिलहाल कैसा है वहां का माहौल....

इस मौके पर अंबानी का पूरा परिवार बेहद ही महंगे लिबास में दिखा। आकाश की मां नीता अंबानी पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं वहीं मुकेश अंबानी ने शेरवानी पहन रखी थी।

Navodayatimes

आकाश और उनकी बहन ने भी गुलाबी रंग का लिबास पहन रखा था। नीता इस मौके पर बेहत खूबसूरत लग रही थीं।

Navodayatimes

इस मौके पर नीता अंबानी ने काफी सारी ज्वैलरी पहन रखी थी। उन्होंने जो लहंगा पहना हुआ था उसमें हैवी एंब्रॉयडरी की गई थी। उनके पति मुकेश अंबानी की शेरवानी पर भी हैवी एंब्रॉयडरी की गई थी।

Navodayatimesनीता ने अपने ब्लाउज पर 'शुभारंभ' शब्द एंब्रॉयडरी से लिखवाया हुआ था, जिसका मतलब होता है किसी काम को करने के लिए एक अच्छी शुरूआत।

Navodayatimes

अपने भाई की शादी में भला ईशा अंबानी कैसे पीछे रहतीं। वह भी पिंक कलर के लहंगे में बेहत खूबसूरत नजर आ रही थीं।शादी में मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी  भी अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ नजर आए।

Navodayatimes

अनिल ने भी पिंक कलर का कुर्ता पहन रखा था और साथ में एक लाल रंग की टरबन धारण की हुई थी। वहीं टीना अंबानी ने कुछ औरेंज कलर की गुजराती साड़ी पहन रखी थी।

Navodayatimes

अगर हम बात करें आकाश अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका की तो इस मौके पर राधिका भी बेहद क्यूट नजर आईं। उन्होंने इस मौके पर ऑरेंज कलर का लहंगा पहना है। पोनी टेल और बेहद लाइट मेकअप में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।   

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.