Monday, Jun 05, 2023
-->
sonakshi sinha supported reply of taapsee pannu kangana ranaut anjsnt

सोनाक्षी ने लिया कंगना रनौत से पंगा! तापसी पन्नू के जवाब का किया समर्थन

  • Updated on 7/20/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही नेपोटिज्म को लेकर कई बॉलीवुड सितारों पर सवाल खड़ें हुए हैं। बॉलवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, महेश भट्ट, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर के खिलाफ मोर्चा खोला है।

सोनाक्षी ने तापसी का किया समर्थन
अपने इस मोर्चे के दौरान हाल ही में कंगना ने तापसी पन्नू पर निशाना साधा। जिस पर अब सोनाक्षी सिन्हा ने तापसी का समर्थन किया है।सोनाक्षी सिंहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- आप पर गर्व तापसी जिस गरिमा, परिपक्वता और ईमानदारी के साथ आपने कंगना रनौत को जवाब दिया है। उससे लोगों के दिल में आपके प्रति सम्मान और बढ़ गया है।

जब कंगना ने किया बॉलीवुड के घिनौने सच का पर्दाफाश, तो एक्स बॉयफ्रेंड ने कहा- बहुत बहादुर लड़की...

कंगना के बी ग्रेड एक्ट्रेस वाले बयान पर तापसी ने ली चुटकी
कंगना के बी ग्रेड एक्ट्रेस वाले बयान का जवाब देते हुए सबसे पहले तापसी ने चुटकी लेते हुए कहा 'मैंने सुना है क्लास12वीं और 10वीं के रिजल्ट बाद हमारा रिजल्ट भी आ गया है। हमारा ग्रेड सिस्टम अब ऑफिशियल है। अभी तक तो नंबर सिस्टम पे वैल्यू डिसाइड होती थी ना।'

सुशांत को बर्बाद करने के लिए करण जौहर ने अपना थे ये पैंतरे, कंगना ने बताई साजिश की पूरी कहानी

तापसी ने कंगना को दिया ये जवाब
कंगना के इस बयान का जवाब देते हुए तापसी ने कहा 'पहली बात मैंने अब तक ऐसी कोई भी फिल्म नहीं की है जिसे इस गैंग के किसी प्रोड्यूसर ने प्रोड्यूस की हो, जिसे वो निशाना बना रहीं हैं। मैंने कभी भी कहीं जिक्र नहीं किया कि मैं करण जौहर या फिर किसी और की फेवरेट हूं, हां लेकिन मैंने ये भी नहीं कहा कि मैं उनसे नफरत करती हूं। जिस इंसान से वो नफरत करती हूं, उससे मैं नफरत नहीं करती, क्या इसका मतलब ये है कि मैं उस इंसान को पंसद करती हूं? मैं करण को फॉर्मल हाय, हेलो और थैंक्यू से ज्यादा नहीं जानती हूं, तो फिर उनकी ये बात लॉजिल कैसी हुई?' 

क्या है पूरा मामला
हाल ही में कंगना ने तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेस बुलाते हुए नेपोटिज्म का समर्थक बताया था। तापसी के साथ-साथ कंगना ने स्वरा को भी निशाने पर लेते हुए कहा था कि अगर ये दोनों करण जौहर की फेवरेट हैं तो अभी तक बी ग्रेड एक्ट्रेस क्यों हैं। कंगना के इस बयान पर अब तापसी ने भी कंगना को आड़े हाथ लिया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.