Saturday, Sep 30, 2023
-->
sonali-bendre-to-made-come-back-in-bollywood-share-news-on-her-instagram

फैन्स के लिए खुशखबरी, पर्दे पर वापसी कर रही है सोनाली बेंद्रे

  • Updated on 2/3/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।   पिछले साल बॉलिवुड फैन्स को तब बड़ा झटका लगा जब उन्हें पता चला की सोनाली बेंद्रे को कैंसर है। उसके बाद से सोनाली अपने इलाज के लिए कई महीनों तक अमेरिका में रही। आखिरकार सोनाली बेंद्रे ने अपने जज्बे और जोश से इस जानलेवा बीमारी को मात दी। सोनाली अब भारत वापस आ गई है और उनके फैंन्स के लिए अच्छी खबर है कि वो बहुत जल्द पर्दे पर वापसी कर सकती है। 

बढ़ी अलोक नाथ की मुश्किलें, अब कोई कलाकार नहीं करेगा साथ काम !

हाल ही में सोनानी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा लंबे आराम के बाद सेट पर लौट रही हूं। कई तरीकों और स्तरों पर आजमाई गई हूं। एक अजीब सा एहसास हो रहा है। आगे सोनाली ने विखा मैं काम पर लौटते हुए बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे नहीं लगता शब्द इस बात को बयां कर पाएंगे कि मैं काम पर लौटते हुए कितना ज्यादा अच्छा महसूस कर रही हूं। 

INTERVIEW: गानों के जरिए असली Hero's को सामने लाना चाहती हैं प्रियंका नेगी

सोनाली ने आगे लिखा कैमरा को दोबारा फेस करना और जिन हाव भावों की जरूरत है उन्हें दिखाना। पिछले कुछ महीने से मेरी भावनाएं जैसे मरती सी जा रही थीं। ऐसी भावनाएं व्यक्त अच्छा लगता है जो कि आपके काम को चाहिए। यह वैसा दिन है जो मेरी मदद कर रहा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.