Sunday, Sep 24, 2023
-->
sonali-bendre-with-high-grade-cancer-told-these-stars-on-social-media

हाई ग्रेड कैंसर से ग्रसित सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर इन सितारों को कहा थैंक्स

  • Updated on 7/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड स्टार इरफान खान और सोनाली बेंद्रे को कैंसर होने की खबर ने सभी को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। वे इस समय न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हैं। सोनाली बेंद्रे ने अपने इस बीमारी के बारे में खुद ट्वीट करके बताया था। उनके इस ट्वीट के बाद ही सोशल मीडिया पर फैंस उनके लिए दुआ मांग रहे है। अपने फैंस और बॉलीवुड स्टार्स के इस सहानुभूति भरे प्यार का सोनाली ने अपने ट्विटर पर धन्यवाद कहा।


ट्विटर पर करण जौहर, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव, दिव्या दत्ता, श्रुति हसन, माधुरी दीक्षित, अनुमप खेर, ऋषि कपूर, सोफिया चौधरी, इलियाना डिक्रूज, विवेक ओबेरॉय, नेहा धूपिया, मधुर भंडारकर, रितिक रोशन समेत कई सेलेब्स ने उनके ठीक होने की कामना की. इन सभी के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए सोनाली ने थैंक्यू लिखा है।

सोनाली की इस बीमारी से उनके परिवार वालों से लेकर पूरा बॉलीवुड सदमें में आ गया है। जब एक मीडिया हाउस ने उनकी इस बीमारी को लेकर सोनाली की ननद सृष्टि आर्या से बात की तो उन्होनें बताया 'उनकी बीमारी का पता एकदम से चला। ऐसी सब बातें अचानक ही होती हैं। सोनाली एक फाइटर हैं वे यकीनन ही इससे लड़ेंगी। वे काफी पॉजिटिव हैं। वे बीमारी को मात देकर वापस जरूर लौटेंगी.।उन्हें मिल रहे प्यार के लिए हम सभी आभारी हैं।'

सोनाली बेंद्रे का दर्द बांटने सबसे पहले न्यूयॉर्क पहुंचा बॉलीवुड का ये स्टार

आपको बता दें कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय, सोनाली से मिलने न्यूयॉर्क पहुंच गए। जैसे ही अक्षय को पता लगा की सोनाली कैंसर से ग्रसित है तो इस दुख की घड़ी में उनसे मिलने चले आए। इसके बाद अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं जानता हूं कि सोनाली एक फाइटर हैं। भगवान उन्हें वापस बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करे।’
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.