नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर एक बार फिर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने निशाना साधा है। सोनिया गांधी ने कहा है कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में है, लोकतंत्र नष्ट हो रहा है। वे चाहते हैं कि भारत के लोग, हमारे आदिवासी, महिलाएं, युवा अपना मुंह बंद रखें। वो देश का मुंह बंद रखना चाहते हैं। सत्ता देश में नफरत का जहर फैला रही है।
सोनिया गांधी ने आगे कहा कि “ऐसे समय में जब हमारा लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और बी आर अंबेडकर सहित हमारे पूर्वजों में से किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी कि हमारे देश को आजादी के 75 साल बाद ऐसी कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा।”
None of our ancestors, including Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru & BR Ambedkar, would have imagined that our country will be facing such a tough situation after 75 years of independence when our democracy & Constitution are under threat: Sonia Gandhi, Congress interim president https://t.co/gWZOPDY7ld — ANI (@ANI) August 29, 2020
None of our ancestors, including Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru & BR Ambedkar, would have imagined that our country will be facing such a tough situation after 75 years of independence when our democracy & Constitution are under threat: Sonia Gandhi, Congress interim president https://t.co/gWZOPDY7ld
बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के शिलान्यास समारोह के मौके पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान बड़े भवनों से नहीं बल्कि भावनाओं से बचेगा। उन्होंने ये भी कहा कि पिछले कुछ समय में लोकतांत्रिक संस्थाएं ध्वस्त होती जा रही हैं और तानाशाही का प्रभाव बढ़ रहा है।
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के 2 साल में अचानक बदले सुर, क्या हो गया है पार्टी से मोहभंग?
उन्होंने आगे कहा कि 'आजादी की लड़ाई के दौरान हम सभी ने जो वादे किए थे, जो प्रण लिया था उसे पूरा करने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकि है। हम देख रहे हैं कि लोकतंत्र के सामने पिछले कुछ समय से नई चुनौतियां खड़ी हुई हैं। लोकतांत्रिक संस्थाएं खत्म हो गई हैं। लोकशाही पर तानाशाही का प्रभाव बढ़ गया है।'
चिट्ठी विवाद पर राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद को किया फोन, चिंताएं दूर करने का दिया भरोसा
सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कामों की सराहना करते हुए कहा कि 'पिछले 15 सालों की लंबी अवधि के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है। बीते सालों में छत्तीसगढ़ में जो हुआ वो इस बात का सबूत है कि एक दिशाहीन और विचारहीन सरकार जनहित के बारे में कभी नहीं सोच सकती है। मुझे ख़ुशी है कि हमारी सरकार सही दिशा में काम कर रही है।'
Delhi Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की बड़ी खबरें
'स्किन टू स्किन कॉन्टैक्ट' वाले बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम...
घायल पुलिसकर्मी की आपबीतीः तलवारें, भाले, डंडे और हथियार लेकर लाल...
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में किया जा रहा है...
ट्रैक्टर रैली में NOC के नियमों का उल्लंघन करने पर राकेश टिकैत समेत...
राहुल गांधी ने फिर की मोदी सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग
आंदोलन ने किया गणतंत्र को शर्मसार, मोदी-शाह लें जिम्मेदारी
किसान हिंसा के बाद बयान से पलटे किसान नेता, पढ़ें- पहले और बाद की...
किसानों के उग्र प्रदर्शन पर खामोश हैं दिलजीत, लोगों ने जमकर किया Troll
जानिए कौन है दीप सिद्धू, जिन पर लग रहे हैं किसानों के ट्रैक्टर मार्च...