Thursday, Sep 28, 2023
-->
sonia gandhi congress targets pm modi on corona epidemic rkdsnt

कोरोना महामारी में पीएम मोदी ने देश को अपने हाल पर छोड़ दियाः सोनिया गांधी

  • Updated on 10/18/2020

नई दिल्ली/नवोदय टाइम्स ब्यूरो। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर निशाने पर लेते हुए कहा कि 21 दिन में कोरोना को हराने का दावा करने वाले पीएम ने कोरोना महामारी में देश को अपने हाल पर छोड़ दिया है। उन्होंने पार्टी नेताओं से जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष का आह्वान करते हुए कहा कि आज देश का प्रजातंत्र सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है और सरकार को किसी की परवाह नहीं है।

जम्मू-कश्मीर विशेष दर्जे को लेकर कांग्रेस भी नेशनल कांफ्रेस, पीडीपी के साथ आई

 

जनता के मुद्दों के लिए कांग्रेस नेताओं से संघर्ष को कहा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पुनर्गठन के बाद पहली बार रविवार को सोनिया ने पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसी सरकार काबिज है, जो नागरिकों के हकों को मुट्ठीभर पूंजीपतियों के हाथों में सौंप देना चाहती है। इस सरकार ने करोड़ों किसानों के खिलाफ तीन काले कानून लाकर खेती पर हमला बोला है। मोदी सरकार हरित क्रांति को हराने की साजिश कर रही है। करोड़ों खेत मज़दूरों, बटाईदारों, पट्टेदारों, किसानों, अनाज मंडियों में काम करने वाले ग़रीबों और छोटे दुकानदारों की रोजी-रोटी पर हमला बोला है।

निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज


उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में न सिर्फ मज़दूरों को दर-ब-दर की ठोकरें खाने को मजबूर किया गया बल्कि पूरे देश को महामारी की आग में झोंक दिया गया। 21 दिन में कोरोना महामारी को हराने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री ने देश को अपने हाल पर छोड़ दिया है और अपनी जवाबदेही से मुंह मोड़ लिया है। कोरोना महामारी से लड़ने को लेकर न इनके पास नीति है, न सोच है, न रास्ता और न ही कोई हल। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से अर्थव्यवस्था औंधे मुंह गिरी है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। 14 करोड़ के लोगों के रोज़गार छिन गए और लाखों युवाओं के पास रोज़गार नहीं है। छोटे कारोबारियों, दुकानदारों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर भाइयों की रोजी-रोटी खत्म हो रही है, पर मौजूदा सरकार को कोई परवाह नहीं।

हिंसक झड़प के बाद असम-मिजोरम सीमा पर तनाव, कई लोग घायल

31 अक्तूबर को पार्टी किसान अधिकार दिवस मनाएगी
सोनिया ने कहा कि अब तो केंद्र सरकार अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी से भी पीछे हट गई है। जीएसटी में प्रांतों का हिस्सा तक नहीं दे रही। हथरस घटना का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि देशभर में दलित भाइयों-बहनों का दमन किया जा रहा है। मासूम बेटियों को सुरक्षा देने के बजाय भाजपा सरकारें अपराधियों का साथ दे रही हैं। पीड़ित परिवारों की आवाज़ को दबाया जा रहा है। उन्होंने पार्टी नेताओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस कठिन समय में कठोर मेहनत कर देश पर आए इस संकट का मुकाबला करें और भाजपा सरकार के इन प्रजातंत्र और देश विरोधी मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।

चिदंबरम ने बाइडेन की टिप्पणी को लेकर मप्र, बिहार के वोटरों से की खास अपील

वहीं पार्टी के महासचिव संगठन के.सी. वेणुगोपाल ने बैठक के बाद जारी एक बयान में बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस, 31 अक्तूबर को कांग्रेस किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाएगी। इस दिन देशभर में जिला स्तर पर सत्याग्रह और उपवास का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 5 नवंबर को महिला एवं दलित उत्पीड़न विरोध दिवस का आयोजन कर राज्य मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा। वहीं 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जयंती पर नेहरूवियन विचारधारा पर संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इसी दिन स्पीक अप फॉर पीएसयूज ऑन लाइन अभियान की शुरुआत की जाएगी।

धर्म को राजनीति, सरकार से अलग किए बगैर धर्म निरपेक्षता नहीं :येचुरी

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

 

 

comments

.
.
.
.
.