Friday, Dec 08, 2023
-->
sonia gandhi discuss coronavirus and post lockdown with congress chief ministers pragnt

सोनिया गांधी ने कहा- सरकार बताए 17 मई के बाद क्या और कैसे होगा?

  • Updated on 5/6/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) आज पार्टी शसित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) के हालात और महामारी से निपटने के लिए किए गए प्रयासों पर बैठक की।

तेल-शराब पर टैक्स बढ़ाने को लेकर गौतम गंभीर ने AAP पर कसा तंज , कही ये बात

सोनिया ने पूछे सवाल
सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से हुई बैठक के दौरान सवाल किया कि यह तय करने का सरकार का मापदंड क्या है कि लॉकडाउन कितने लंबे समय तक जारी रहेगा। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) के मुताबिक सोनिया ने कहा, '17 मई के बाद क्या? 17 मई के बाद कैसे होगा? भारत सरकार यह तय करने के लिए कौन सा मापदंड अपना रही है कि लॉकडाउन कितना लंबा चलेगा।'

प्रवासी मजदूरों के लिए UP सरकार ने बनाया प्लान, राज्य में आने और जाने के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन

पूर्व प्रधानमंत्री ने भी कही ये बात
बैठक में उनकी बात का समर्थन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने कहा, 'जैसा कि सोनिया जी ने कहा है कि हमें यह जानने की जरूरत है कि लॉकडाउन -3 के बाद क्या होगा?' किसानों को लेकर सोनिया ने कहा, 'हम अपने किसानों खासकर पंजाब और हरियाणा के किसानों का धन्यवाद करते हैं कि जिन्होंने तमाम दिक्कतों के बावजूद गेंहू की शानदार उपज पैदा करते हुए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है।'

'आरोग्या सेतु' को लेकर फ्रांस हैकर ने किया बड़ा खुलासा, बोले- 9 करोड़ लोगों की प्राइवेसी खतरें में

CM ने की केंद्र से आर्थिक पैकेज की मांग 
सुरजेवाला के अनुसार बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा, 'जब तक व्यापक प्रोत्साहन पैकेज नहीं दिया जाता तब तक राज्य और देश कैसे चलेगा? हमें 10 हजार करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। राज्यों ने प्रधानमंत्री से पैकेज के लिए लगातार आग्रह किया है, लेकिन हमें अब तक भारत सरकार से कुछ नहीं पता चला।'

कांग्रेस CMS's से की चर्ची
सोनिया गांधी ने बुधवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। कांग्रेस अध्यक्ष विभन्न स्थानों में फंसे प्रवासी मजदूरों और प्रवासी कामगारों के मुद्दों और उन्हें वापस लाने के लिए राज्यों द्वारा किए गए उपायों पर भी चर्चा की।

सोनिया गांधी ने किया बड़ा ऐलान, बोलीं- घर लौट रहे मजदूरों की टिकट का पैसा हम देंगे

सोनिया गांधी का बड़ा ऐलान
गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस की राज्य इकाइयां अपने गृह राज्य जाने के इच्छुक प्रवासी कामगारों की रेल यात्रा का किराया देंगी। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने कामगारों की इस निशुल्क रेलयात्रा की मांग को बार-बार उठाया है। दुर्भाग्य से न सरकार ने एक सुनी और न ही रेल मंत्रालय ने। इसलिए कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि हर प्रदेश कांग्रेस कमेटी हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी।' इसके अलावा उन्होंने सवाल करते हुए पूछा है कि जब रेल मंत्रालय 'PM Cares Fund' में 151 करोड़ रुपये का योगदान दे सकता है तो मजदूरों को बिना किराये के यात्रा की सुविधा क्यों नहीं दे सकता।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

खुली शराब की दुकान तो यारों घरों से निकलते ही जनाब भूले Lockdown को और फिर...

डरावना लेकिन सचः 18 मई तक वायरस का है चरम काल, बरतें ज्यादा सावधानी

बिना प्यास के पानी पीना हो सकता है खतरनाक, जानिए क्या कहते हैं वैज्ञानिक

डोनाल्ड ट्रंप की राह चले अरविंद केजरीवाल, क्या राजधानी में थमेगा Corona का कहर?

वो 'हर्बल ड्रिंक' जिसे बताया जा रहा है कोरोना का इलाज

लॉकडाउन में नरमी के बाद कुछ देशों में तेजी से फैला कोरोना संक्रमण

घर जाने की आस में निकले मजदूरों को पुलिस ने पीट कर भगाया, मजदूर बोले- अब कभी नहीं वापस आयेंगे...

पीएम किसान सम्मान निधि योजना: अगर खाते में नहीं आ रहे हैं पैसे तो डाटा में ऐसे करें बदलाव

ऑनलाइन बेचा जा रहा है कोरोना मरीजों के लिए ये स्पेशल खून, कीमत है 10 लाख

कोरोना मरीजों की स्किन पर ऐसे दिखता है वायरस का असर, पढ़ें रिपोर्ट

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.