Wednesday, Mar 22, 2023
-->
sonu sood help stuck people assam anjsnt

जब जरूरतमंदों ने लगाई मदद की गुहार तो सोनू सूद ने कहा- परिवार से मिलने का आ गया वक्त

  • Updated on 6/9/2020

नई दिल्ली टीम डिजिटल। देश में फैली कोरोना महामारी के कारण लाखों की संख्या में लोग अपने घरों से दूर फंसे हुए  हैं। ऐसे में इन्हीं प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद उनके लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं है।बस,ट्रेन और प्लेन की मदद से सोनू सूद ने हजारों की संख्या में लोगों को उनके परिवार से मिलाया है। हाल ही में असम में फंसे कुछ लोगों ने मदद मांगी जिसके बाद बिना वक्त गवाए सोनू सूद ने उनकी मदद कर दी।

शिवसेना से तल्खी के बीच CM उद्धव ठाकरे से मिले सोनू सूद, कहा- सबने दिया साथ

क्या है पूरा मामला
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें कुछ लोग सोनू सूद से मदद की गुहार लगा रहे थे। जब इस वीडियो के बारे में सोनू सदू को पता चला तो उन्होंने ट्विटर पर रिप्लाई देते हुए कहा कि 'कृपया वहीं रहें, किसी को तुम लोगों की देखभाल करने के लिए भेज रहा हूं। कोई तुम्हें लेने आएगा और तुम्हारे रहने का इंतजाम भी करेगा। अपने परिवार से मिलने का समय आ गया है।'

आपको बता दें कि लोगों ने सोनू द्वारा किए जा रहे भलाई के काम को दूसरे राजनेताओं, बिजनेसमैन और बॉलीवुड हस्तियों के साथ कंपेयर भी किया है, जो सरकार के गुणगान में तो लगे रहते हैं, लेकिन इस संकट की घड़ी में सामने नहीं आते हैं। ऐसी भी हस्तियां हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म बना देंगी, उनके प्रचार में विज्ञापन भी करेंगी, लेकिन ऐसे संकट में गरीबों की मदद में आगे नहीं आएंगीं। 

बड़े पर्दे पर दिखेगी ज्योति की कहानी, किन-किन मुश्किलों में तय किया गुरुग्राम से बिहार तक का सफर

सोनू ने अपने बूते पर बसें बुक कराके फंसे प्रवासियों को घर पहुंचाने में उनकी मदद कर रहे हैं। अब तक वह करीब 15 हजार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने में सफल रहे हैं। सोनू का कहना है कि जब तक वो अपने सभी प्रवासी भाई को उनके घर नहीं भेज देते, तब तक वो नहीं रुकेंगे। अब सोशल मीडिया पर सोनू के लिए पद्म विभूषण देने की मांग उठ रही है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.