Thursday, Jun 01, 2023
-->
sonu-sood-temple-built-in-telangana-village-for-his-noble-work-during-the-lockdown-prsgnt

फैन्स ने बना दिया Sonu Sood का मंदिर, लॉकडाउन में मदद करने वाले 'देवता' का ऐसे जताया आभार

  • Updated on 12/21/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोनू सूद (sonu sood) ने कोरोना महामारी में लॉकडाउन का दंश झेल रहे प्रवासी मजदूरों की मदद करके लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। देशभर के कई शहरों और गांवों में लोग सोनू सूद को फ़रिश्ते की तरह मानते हैं और उन्हें दुआएं देते हैं। 

लेकिन तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के डुब्बा टांडा गांव के लोग इससे भी आगे निकल गए हैं। इन लोगों ने गांव में सोनू सूद के सम्मान में एक मंदिर बनवाया है। इस मंदिर में सोनू सूद की मूर्ति भी लगाई गई है। इस मंदिर को 20 दिसंबर को खोला गया है। 

मंदिर को खोलने के बाद स्थानीय लोगों ने शुरुआत करते हुए सोनू सूद की मूर्ति की आरती भी उतारी। इतना ही नहीं, पूजा करते हुए स्थानीय महिलाओं ने परम्परागत कपड़े पहनकर लोकगीत भी गाए।

इस दिन जारी किया जाएगा KGF 2 का टीजर, डायरेक्टर ने चुना यह शुभ मुहूर्त

इस मंदिर के बारे में जिला परिषद मेंबर गिरि कोंडल रेड्डी ने कहा कि कोरोना आपदा के दौरान सोनू सूद ने लोगों की भरपूर मदद की थी, इसलिए उनका स्थान लोगों ने भगवान के बराबर रखा है और इसलिए उन्होंने सोनू का मंदिर बना दिया। सोनू सूद हमारे लिए भगवान की तरह हैं।

सोनू सूद की मूर्ति मधुसूदन पाल ने बनाई है। उन्होंने कहा कि लोगों की मदद करके सोनू ने उनके दिल में जगह बना ली है। मैंने तो सिर्फ एक छोटी सी मूर्ति बनाई है जो सोनू सूद के लिए गिफ्ट है। बताते चले कि सिर्फ मंदिर ही नहीं बल्कि लोगों ने सोशल मीडिया पर सोनू सूद को भारत रत्न दिए जाने की भी मांग की है।

प्रेग्नेंट करीना कपूर ने किया ये बड़ा ऐलान, गर्भावस्था के अनुभवों पर लिखेंगी बुक

वहीं, लगभग 9 महीने से देश के जरूरतमंद लोगों की हर तरह से मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अब एक नई मुहिम 'खुद कमाओ घर चलाओ' शुरु की है। इस मुहिम के तहत देश में बेरोजगारी को देखते हुए सोनू ने जरूरतमंदों को ई-रिक्शा देने की योजना बनाई है।

सोनू सूद ने इस मुहिम पर बात करते हुए कहा - मुझे ऐसा लगता है कि सामान लोगों को दान में देने से ज्यादा बेहतर विकल्प ये है कि उन्हें काम दे दिया जाए जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। मुझे यकीन है कि लोगों को खुद कमाओ घर चलाओ मुहिम के जरिए रोजगार मिलेगा।

करोड़ों की मदद कर चुके सोनू सूद, क्या आप जानते हैं कहा से लगा रहे इतना पैसा..?

बता दें कि इससे पहले सोनू सूद प्रवासी रोजगार ऐप भी लॉन्च कर चुके हैं। जिसमें कोरोनाकाल में जॉब खो चुके लोगों के लिए 50 हजार से ज्यादा रोजगार के मौके दिए गए हैं। यह ऐप लोगों को कंपनियों से जोड़ता है साथ ही लोगों को ट्रेनिंग भी दिलाता है।

बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

-12 साल से दर्द में जी रहे इस युवक का इलाज कराएंगे सोनू सूद, लाखों में है सर्जरी का खर्चा

-सोनू सूद को शादी में लड़की ने बुलाया बिहार, एक्टर ने दिया ये मजेदार जवाब

-बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को चुनाव आयोग ने बनाया पंजाब का स्टेट आइकन 

-करोड़ों की मदद कर चुके सोनू सूद, क्या आप जानते हैं कहा से लगा रहे इतना पैसा..?

-सोनू सूद को शादी में लड़की ने बुलाया बिहार, एक्टर ने दिया ये मजेदार जवाब

-बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को चुनाव आयोग ने बनाया पंजाब का स्टेट आइकन 

-खुद को 'मसीहा' नहीं मानते सोनू सूद, अपनी इस किताब में शेयर की लॉकडाउन जर्नी

-सोनू सूद ने लिखी यह खास किताब और कहा मैं मसीहा नहीं हूं।

-जल्द आएगी सोनू सूद की Biopic, लेकिन रखी यह बड़ी शर्त

-अपनी बायोपिक को लेकर सोनू सूद ने रखी यह बड़ी शर्त।

-लॉकडाउन में बेरोजगारी से परेशान 50 लड़कियों की सोनू सूद इस तरह करेंगे मदद

-अभिनेता सोनू सूद की मदद से महिला को ऋषिकेश एम्स में मिली नई जिंदगी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.