Sunday, May 28, 2023
-->
sourav ganguly announces ''''new journey bcci secretary jay shah clarified

सौरव गांगुली ने किया ‘नई यात्रा’ का ऐलान, BCCI सचिव जय शाह ने दी सफाई

  • Updated on 6/1/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को अपनी ‘नयी यात्रा’ के बारे में एक रहस्यमयी ट्वीट किया जिससे उनके बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर जारी रहने को लेकर अटकलें लगायी जाने लगी जिससे क्रिकेट बोर्ड सचिव जय शाह को यह स्पष्ट करने के लिये बाध्य होना पड़ा कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।      गांगुली ने अपने ट््वीट में कहा कि वह नयी यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया।

सिंगर केके का निधन: भाजपा ने बंगाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया, TMC ने किया पलटवार

  •  

     गांगुली ने अपने संक्षिप्त बयान में लिखा, ‘‘1992 से शुरू हुई मेरी क्रिकेट यात्रा को 2022 में 30वां वर्ष है। तब से क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सबसे अहम, इसने मुझे आप सभी लोगों का समर्थन दिया है। मैं प्रत्येक व्यक्ति का शुक्रिया करना चाहता हूं जो मेरी इस यात्रा में साथ रहा है, जिसने मेरा समर्थन किया है और आज मैं जहां हूं, वहां पहुंचने में मेरी मदद की है। ’’

ज्ञानवापी मामले में अधिवक्ता हरिशंकर जैन, विष्णु जैन को पैरवी करने से हटाया गया

     उन्होंने कहा, ‘‘आज, मैं ऐसी शुरूआत करने की योजना बना रहा हूं जो मुझे लगता है कि शायद काफी लोगों की मदद करेगी। मुझे उम्मीद है कि मैं जब अपनी इस यात्रा के नये अध्याय में प्रवेश करूंगा तो आप मेरा इसी तरह समर्थन करना जारी रखेंगे। ’’   

कश्मीरी पंडितों की हत्या से ध्यान भटकाने की कोशिश है जैन के खिलाफ मामला : संजय सिंह

  गांगुली के ट््वीट से सोशल मीडिया में खलबली मच गयी जिससे कईयों ने उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाना शुरू कर दिया और इनमें मीडिया आउटलेट भी शामिल थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने पीटीआई को जारी एक बयान में कहा, ‘‘सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने को लेकर चल रही अफवाहें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। ’’   

येस बैंक घोटाला: पूछताछ के लिए CBI बिल्डर अविनाश भोसले को लाई मुंबई से दिल्ली  

  शाह ने कहा, ‘‘मीडिया अधिकारों को लेकर आगे कुछ उत्साहित करने वाला समय आने वाला है और मेरे साथी और मैं पूरी तरह से इस आगामी मौके और भारतीय क्रिकेट के हितों की रक्षा करने पर ध्यान लगाये हैं। ’’      पता चला है कि गांगुली का ट््वीट उनकी आगामी परियोजना से संबंधित था। 

खालिद के भाषण की भाषा सहीं नहीं, लेकिन इसे आतंकवादी कृत्य नहीं ठहराया जा सकता: हाई कोर्ट

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.