Thursday, Jun 01, 2023
-->
sourav ganguly discharged from apollo hospital in kolkata sohsnt

सौरभ गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी, डॉक्टर ने कहा- अब बिल्कुल ठीक हैं 'दादा'

  • Updated on 1/31/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) को आज कोलकाता के अपोलो अस्तपाल से छुट्टी मिल गई है। गांगुली को बीते 27 जनवरी को सीने में दर्द की शिकायत के साथ भर्ती कराया गया था। महज एक महीने में ये दूसरी बार है जब बीसीसीआई अध्यक्ष की एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई है। दादा के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए अपोलो अस्पताल के डॉ राणा दासगुप्ता ने कहा 'वे अब बिल्कुल सही हैं।'

 

गांगुली की दूसरी बार एंजियोप्लास्टी 
बता दें कि ये दूसरी बार है जब गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत हुई है। 28 जनवरी को उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और धमनियों के अवरोध को खत्म करने के लिए दो स्टेंट भी डाले गए। 

भारत पहुंचे इंग्लैंड के खिलाड़ी, 5 फरबरी से शुरु होगी टेस्ट सीरीज

इससे पहले 2 जनवरी को भर्ती हुए थे गांगुली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष को इससे पहले 2 जनवरी को व्यायाम के दौरान सीने में दर्द की शिकायत हुई तब उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सा के बाद डॉक्टरों ने बताया कि गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ा था और उनकी धमनी में तीन ब्लॉकेज पाए गए। जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।

सौरव गांगुली के हार्ट अटैक का उनके जीवन पर पड़ेगा कितना असर, जानें विशेषज्ञ की राय....

डॉक्टर्स ने कहा अब ठीक हैं गांगुली
गांगुली की हालत में सुधार होने के बाद 7 जनवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उस दौरान डॉक्टर्स का कहना था कि गांगुली अब पूरी तरह से फिट है और अब वो अपने घर जा रहे हैं। हॉस्टिल से छुट्टी मिलने के बाद 'दादा' ने सभी शुभचिंतको और वुडलैंड्स अस्पताल का धन्यवाद व्यक्त करते हुआ कहा, 'अब मैं बिल्कुल ठीक हूं।'

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...


 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.