Tuesday, Mar 21, 2023
-->
sourav ganguly kirti azad tweet sourav ganguly health condition sohsnt

सौरव गांगुली के स्वास्थ्य को लेकर कीर्ति आजाद के ट्वीट पर फूटा 'दादा' के फैंस का गुस्सा

  • Updated on 1/5/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटिल। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को हार्ट अटैक आने के बाद से उनका इलाज कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल की ओर जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, गांगुली की तबीयत में पहले से काफी सुधार है और उनकी बॉडी के बाकी पैरामीटर नॉर्मल हैं। सोशल मीडिया पर दादा के चाहने वाले करोड़ों फैन्स उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने गांगुली के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हुए उन्हें एक सलाह भी दे डाली है, जिसके बाद आजाद को दादा के फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा।

कलाई में मोच के कारण केएल राहुल टेस्ट सीरीज से बाहर


कीर्ति आजाद ने किया ये विवादित ट्वीट
पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने गांगुली के स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा,  दादा जल्द स्वस्थ हो जाइए। हमेशा ऐसा प्रोडक्ट्स को प्रमोट करें जिनका पहले इस्तेमाल किया जा चुका हो और उनपर भरोसा किया जा सके। स्वयं सचेत और सावधान रहें। भगवान आपका भला करे। कीर्ति के इस ट्वीट के बाद दादा के फैंस ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाईं, साथ ही ऐसे समय में इस तरह के ट्वीट करने से बचने की सलाह दी।

माकपा का विवादित बयान, कहा- सौरव गांगुली पर था राजनीति में आने का दबाव

गांगुली को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को दिल का दौरा पडने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी आरंभ हो गई है। इससे पहले माकपा के वरिष्ठ नेता अशोक भट्टाचार्य का कहना है कि सौरव गांगुली पर राजनीति में आने का दबाव था। भाजपा को भट्टाचार्य का बयान पसंद नहीं आया है। शनिवार को ‘हल्का’ दिल का दौरा पडने के बाद 48 वर्षीय गांगुली को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की हालत स्थिर, मेडिकल बुलेटिन में 'दादा' की तबीयत को लेकर कही ये बात

अशोक भट्टाचार्य ने कही ये बड़ी बात
गांगुली के लंबे समय से पारिवारिक मित्र रहे अशोक भट्टाचार्य ने कहा-‘कुछ लोग गांगुली का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल करना चाहते हैं। संभवत: इससे वह दबाव में थे। वह राजनीतिक मिजाज के नहीं हैं। उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर जाना जाए। हमें उन पर राजनीति में आने के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए। मैंने पिछले सप्ताह उन्हें कहा था कि उन्हें राजनीति में नहीं आना चाहिए और उन्होंने मेरे  विचारों को खारिज नहीं किया था।’ भट्टाचार्य अस्पताल में गांगुली का हालचाल जानने पहुंचे थे।  माकपा नेता के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा-‘कुछ लोग अपनी तुच्छ मानसिकता के कारण हर चीज में राजनीति देखते हैं।’

क्या सौरव गांगुली BJP में होंगे शामिल? राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात के बाद 'दादा' ने कही ये बात

कल मिल सकती है छुट्टी
वरिष्ठ चिकित्सकों के 9 सदस्यीय बोर्ड ने सोमवार को गांगुली की सेहत पर चर्चा की। जाने-माने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शैट्टी और डॉ. आर.के. पांडा अमरीका के एक अन्य विशेषज्ञ ऑनलाइन तरीके से बैठक में शामिल हुए। सौरव के हृदय तक जाने वाली उनकी 3 प्रमुख धमनियों में अवरोध पाया गया है जिसे ‘ट्रिपल वैसल डिसीज’ भी कहते हैं। मैडीकल बोर्ड में यह आम सहमति बनी कि चूंकि गांगुली की सेहत स्थिर है, सीने में दर्द नहीं है, ऐसे में उनकी दूसरी एंजियोप्लास्टी फिलहाल टालना सुरक्षित विकल्प होगा। लेकिन आने वाले कुछ दिनों या हफ्तों में एंजियोप्लास्टी करनी ही होगी। उन्हें संभवत: परसों तक अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

 

comments

.
.
.
.
.