Thursday, Sep 28, 2023
-->
sourav-ganguly-says-if-team-india-wins-2019-world-cup-then-virat-kohli-can-be-seen-shirtless

गांगुली बोले- टीम इंडिया अगर 2019 वर्ल्ड कप जीती तो शर्टलैस होकर घूमेंगे कोहली

  • Updated on 4/7/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 16 साल पहले लाडर्स पर टीम इंडिया के नेटवेस्ट सीरीज जीतने के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का लाडर्स की बालकनी पर अपनी कमीज लहराना अब तक क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में है। लेकिन टीम इंडिया अगर 2019 वर्ल्ड कप जीत गई तो विराट कोहली ना सिर्फ ऐसा करेंगे, बल्कि आक्सफोर्ड की सड़कों पर कमीज के बिना घूमते नजर आएंगे।

तेलुगू एक्ट्रेस ने विरोध जताने के लिए उतार डाले अपने कपड़े, हैदराबाद में मचा हड़कंप

यह बात खुद गांगुली ने क्रिकेट इतिहासकार बोरिया मजूमदार की किताब 'इलेवन गाड्स एंड अ बिलियन इंडियंस' के विमोचन के दौरान कही है। इस दौरान विराट कोहली भी वहां मौजूद थे। गांगुली ने कहा, 'मैं गारंटी देता हूं कि वह वर्ल्ड कप जीत गया तो कैमरे तैयार कर लेना। उसके सिक्स पैक्स हैं और वह कमीज के बिना आक्सफोर्ड की सड़कों पर घूमता दिखे तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी।'

आईपीएल के उद्घाटन समारोह में छा गए रितिक रोशन, देखें फोटो

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली ने कहा, 'उसके पीछे हार्दिक पंड्या होगा। 120 फीसदी।' इस मौके पर कोहली ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं ही वहां अकेला नजर आऊंगा। टीम में कई प्लेयर्स के सिक्स पैक्स हैं। हम सभी शर्टलैस सड़कों पर नजर आएंगे। हार्दिक पंड्या, बुमराह वगैरह।'    

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग

गांगुली ने उस दिन को याद करते हुए कहा, 'उस दिन की खूबी यह थी कि मैं शर्ट उतार रहा था और लक्ष्मण उसे नीचे कर रहा था। मेरे बगल में खड़े हरभजन ने पूछा कि मुझे क्या करना चाहिए। मैंने कहा कि तुम भी उतार डालो।'

कपिल शर्मा ने आपत्तिजनक ट्वीट के बाद ब्लैकमेलिंग का दर्ज कराया केस

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.