Wednesday, Mar 29, 2023
-->
south korea has reduced the number of infections so far 250 people have lost their lives  djsgnt

Coronavirus: दक्षिण कोरिया में संक्रमितों की संख्या में कमी, अब तक 250 लोगों ने गंवाई जान

  • Updated on 5/2/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में कोहराम मचा हुआ है। उधऱ दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी दर्ज की गई है। जिससे यह कोरियाई देश ने राहत की सांस ली है। दक्षिण कोरिया में अब तक 250 लोगों की संक्रमण से जान गई है। तो वहीं 10,780 लोग संक्रमित है। दक्षिण कोरिया सरकार ने शुरुआत से ही संक्रमण के खतरे को लेकर सजगता दिखाई है। जिसका नतीजा रहा कि यहां संक्रमण तेजी से नहीं फेल सका। हालांकि सरकार लोगों को सोळ डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर एक एडवायजरी भी जारी की है।

कोरोना संकट के बीच दुनिया में हुए कुछ स्पेशल इनोवेशन, जानकार हैरान हो जायेंगे आप!

आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 28 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 32 लाख 20 हजार को पार कर गई है। जबकि दस लाख से ज्यादा लोग वायरस जैसी  महामारी से ठीक होकर नई जिंदगी प्राप्त कर चुके हैं। पूरी दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है।

Live updates: 

  • कोरोना से संक्रमितों की संख्या 32 लाख 20 हजार पार
  • दुनिया भर में 2.28 लाख से अधिक लोगों की मौत
  • अमेरिका में स्थिति खराब, 24 घंटे में 1883 लोगों की मौत
  • पाक में स्थिति स्थिर, अब तक 391 लोगों की हुई मौत
  • ब्रिटेन में मचा मौत का तांडव, 24 घंटे में 739 लोगों की मौत
  • यूरोप कर रहा है लॉकडाउन हटाने पर विचार
  • सिंगापुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हजार पार
  • सिंगापुर में कोरोना के 932 नए मामले आए सामने

Corona ने उड़ा दी लाखों युवाओं की नींद, पहले की तरह सामान्य होने में लग सकता समय!

अमेरिका बना मौत का अड्डा
दुनियाभर में मचे हलचल के बीच अमेरिका अपने आप को सबसे दुर्भाग्यशाली समझ रहा होगा। पिछले 24 घंटे में यहां 1883 लोगों की मौत हुई। अमेरिका में मृतकों की संख्या 61 हजार पार कर गई है। जबकि 10 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से बताया है कि उन्होंने अमेरिका में गिलियड की रेमडेसिविर दवा को कोरोना के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है।

कोरोना का कहर : मोदी सरकार ने फिर बढ़ाया लॉकडाउन, लेकिन मिलेगी छूट

ब्रिटेन स्थिति खराब तो पाक में संतुलित
ब्रिटेन में भी कोरोना का कहर दिख रहा है। शुक्रवार को वहां 739 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जिसके बािद वहां मरने वालों की संख्या 27,510 पहुंच गई है। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में स्थिति संतुलित है, देश में पिछले 24 घंटे में 990 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार के पार पहुंच गई है। अब तक 391 लोगों की मौत हो गई।

लॉक डाउन में बिगड़ती जा रही है सेहत तो फॉलो करें ये हेल्थ टिप्स और डाइट प्लान

सिंगापुर में 932 नए मामले आए सामने
सिंगापुर में कोरोना से संक्रमण के 932 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है। 932 नए मामले में ज्यादातर विदेशी हैं। वहीं कुछ भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। सिंगापुर में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 17,101 हो गई है। वहीं अब खबर आ रही है कि कोरोना से राहत पा चुका यूरोप लॉकडाउन हटाने पर  विचार कर रहा है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

 

 


 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.