नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर कोरिया के तानाशाह को लेकर रविवार को अफवाहों का बाजार काफी गर्म था। उनकी मौत की अफवाह कुछ ऐसे फैली की वो भारत में किम जोंग उन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। ऐसे में हर कोई यहीं कयास लगा राह था कि शायद किम जोंग उन नहीं रहे लेकिन इसी बीच नॉर्थ कोरिया के सबसे बड़े दुश्मन साउथ कोरिया से एक ऐसा बयान सामने आया जिसने किंग जोंग उन की मौत की अफवाहों को बिल्कुल बंद दिया।
साउथ कोरिया ने दिया ये बयान
तानाशाह की मौत के अफवाहों के बीच दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सलाहाकार मून चुंग-इन ने सीएनएन से बात करते हुए कहा कि 'हमारी सरकार की स्थिति दृढ़ है। किम जोंग उन जिंदा और पूरी तरह से ठीक हैं।' उनके इस बयान के बाद तानाशाह की मौत की अफवाहों पर विराम लग गया।
सोशल मीडिया पर क्या हुए दावे दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर कई देशों ने यह दावे कर डाले कि नार्थ कोरिया का तानाशाह नेता किम जोंग उन अब इस दुनिया में नहीं रहा। बीती रात जहां हांगकांग में चीन के एक चैनल ने किम जोंग को मृत घोषित कर दिया तो वहीं जापान ने भी कुछ अलग ही दावा किया है। हालाकिं अभी तक किसी भी दावे की पुष्टि नहीं हुई है।
चीन से कोरिया भेजी गई मेडिकल टीम, क्या सच में किम जोंग उन की हालत है खराब?
लेकिन किम जोंग उन हालत ठीक नहीं हैं और वो बीमार हैं इसके कई प्रमाण मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि चीन ने एक मेडिकल टीम नॉर्थ कोरिया भेजी थी। वहीँ, इस बीच वॉशिंगटन स्थित प्रोजेक्ट, 38 नॉर्थ ने वॉनसन के रिसॉर्ट शहर में किम कि ट्रेन के उपग्रह चित्र जारी कर दिए।
दिखी किम की ट्रेन बताया जा रहा है कि इस चित्र में हिसाब से किम जोंग की ट्रेन 21 और 23 अप्रैल को शहर के 'लीडरशिप स्टेशन' पर खड़ी देखी गई है। लेकिन इससे भी यह पुष्टि नहीं होती है कि किम जोंग वॉनसन में है। हालांकि यह भी बताया जाता है कि जिन स्टेशनों पर गाड़ी देखी गई वो किम जोंग के रिजर्व्ड स्टेशन है।
रूढ़िवादी कोरिया क्या तानाशाह किम जोंग के बाद बहन किम यो जोंग को देगा सत्ता संभालने की जिम्मेदारी?
वहीँ, पिछले कुछ दिनों की खबरों पर नजर डाले तो सीएनएन की रिपोर्ट के द्वारा यह बताया गया कि किम जोंग की सर्जरी के बाद उनके हालात गंभीर थे। इस बीच अचानक किम की ट्रेन का उनके रिज़र्व स्टेशन पर दिखाई देना अफवाहों को हवा दे रहा था।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
Video: रत्ना पाठक ने लगाई एक्टर्स की क्लास, कहा- 'Flight पर करते हैं...
Video: टूट गई 'बिग बॉस 16' की मंडली, MC Stan-अब्दू रोजिक के बीच हुई...
लंदन की सड़कों पर थिरकीं Alaya और मानुषी छिल्लर, करण जौहर ने किया...
राहुल गांधी माफी मांग लें तो संसद में गतिरोध खत्म हो सकता है: हरदीप...
कृति सेनन ने करवाई Surgery? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
OROP बकाये के भुगतान पर SC का केंद्र सरकार को अहम निर्देश, कही ये बात
International Day of Happiness पर जानें सेहत और खुशी के बीच का खास...
आदित्य रॉय कपूर संग स्पॉट हुईं Vidya Balan, लोगों को पसंद आया...
पंजाबः अमृतपाल के चाचा और चालक का सरेंडर, इंटरनेट पर मंगलवार तक रोक
डिलीवरी राइडर्स के लिए कपिल शर्मा ने रखी 'ज्विगाटो' की खास...