Wednesday, Sep 27, 2023
-->
south-korea-will-go-to-kim-s-sister

पहली बार दक्षिण कोरिया जाएंगी किम की बहन

  • Updated on 2/9/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग ‘पायोंगयांग शीतकालीन ओलंपिक’ खेलों के सिलसिले में इस हफ्ते दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जाएंगी। यो-जोंग उत्तर कोरिया के सत्ताधारी परिवार की पहली सदस्य हैं, जो दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जा रही हैं। 

मालदीव संकट:- न्यायाधीश को मिली हत्या की धमकी 

एकीकरण मंत्रालय (यूनिफिकेशन मिनिस्ट्री) ने एक बयान में बताया कि सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी की वरिष्ठ सदस्य यो-जोंग शुक्रवार को जा रहे उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगी। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई उत्तर कोरिया के रस्मी राष्ट्राध्यक्ष (सेरेमोनियल हेड ऑफ स्टेट) करेंगे।  

साल 1953 में कोरियाई युद्ध के समापन के बाद उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया एक असैन्यीकृत क्षेत्र से विभाजित हैं। परमाणु हथियार हासिल करने की उ.कोरिया की जिद के कारण उस पर कई बार सुरक्षा परिषद  प्रतिबंध लगा चुका है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.