Tuesday, Mar 21, 2023
-->
special-screening-of-my-dear-prime-minister-in-chandigarh-for-milkha-singh

मिल्खा सिंह के लिए चंडीगढ़ में 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' की स्पेशल स्क्रीनिंग

  • Updated on 3/7/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आगामी फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' अपने अनोखे विषय को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कोयंबटूर में आध्यात्मिक नेता सद्गुरु के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की थी।

इस स्क्रीनिंग के बाद, योगी सद्गुरु फिल्म की प्रशंसा करते हुए नजर आये थे। मालूम हो कि फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' देश में खुले में शौच और स्वच्छता समस्याओं के मुद्दे पर आधारित है।

'लुका छुप्पी' के इस सीन को देख रेणुका शहाणे ने किया ट्वीट, कहा-अब तो फिल्म देखनी पड़ेगी...

फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अब चंडीगढ़ में  शनिवार को फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की है, मिल्खा सिंह इस स्क्रीनिंग के खास मेहमान होंगे। निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा मिल्खा सिंह पर 'भाग मिल्खा भाग' बायोपिक बना चुके हैं, जो की बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। 

मिल्खा सिंह के प्रति मन में विशेष स्थान के चलते निर्देशक  फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन चंडीगढ़ में करेंगे, मिल्खा सिंह समेत और कई बड़ी हस्तियां इस स्क्रीनिंग में शामिल होंगी। इस फिल्म के जरिये देश में खुले में शौच और स्वच्छता की समस्याओं के मुद्दे को एक झुग्गी में रहने वाले लड़के की कहानी के माध्यम से बताया जाएगा, जो अपनी मां के लिए शौचालय बनाना चाहता है।

CM कमलनाथ ने दिए संकेत, राजनीति में एंट्री कर सकते हैं सलमान खान!

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री अंजलि पाटिल, मकरंद देशपांडे, रसिका अगाशे, सोनिया अल्बिजुरी और नचिकेत पूर्णापत्रे इस फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने जबकि गीत गुलजार ने लिखे हैं। डॉ. जयंतीलाल गडा (पेन) और पीवीआर सिनेमा द्वारा प्रस्तुत और राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' 15 मार्च, 2019 को रिलीज होगी।   

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.