Saturday, Sep 30, 2023
-->
special-toilets-will-be-built-for-transgenders-and-women-upadhyay

ट्रांसजेंडर्स व महिलाओं के लिए बनेगा विशेष शौचालय : उपाध्याय

  • Updated on 3/13/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) नई दिल्ली क्षेत्र में महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स समुदाय को मूलभूत सुविधाओं के रूप में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवा रहा है। जहां ट्रांसजेंडर्स के लिए विशेष शौचालय बनेंगे, वहीं महिलाओं के लिए पिंक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। इसकी घोषणा एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने रविवार को की।
संस्कृति मंत्रालय आयोजित करेगा अमृत काल का पहला साल

सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं व ट्रांसजेंडर्स को नहीं होगी झिझक
उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस अनूठी परियोजना को एनडीएमसी द्वारा शुरू किया जा रहा है जोकि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स को सार्वजनिक स्थानों पर मूलभूत सुविधाओं की आजादी का एहसास करवाएगा। इससे सार्वजनिक स्थान पर झिझक से सार्वजनिक शौचालयों को खोजना, महिलाओं और  ट्रांसजेंडर्स के लिए समस्या नहीं रहेगी। उनकों इस प्रकार की मुक्ति दिलवाने के लिए एनडीएमसी का आजादी से भरा एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि अभी तक महिलाओं के लिए 5 पिंक शौचालय बनाए जा चुके हैं जोकि एलआईसी-पार्लियामेंट स्ट्रीट, सुपर बाजार-आउटर सर्किल के समीप, फैक्ट्री रोड-सफदरजंग हॉस्पिटल, बी एवेनयु-सरोजिनी नगर, सफदरजंग हॉस्पिटल निकट रामगढिय़ा धर्मशाला आदि स्थानों पर हैं। अन्य एक पिंक शौचालय का कार्य कनॉट प्लेस के बी ब्लॉक इनर सर्किलक में जल्द शुरू हो जायेगा। वहीं ट्रांसजेंडर्स के लिए पहला सार्वजनिक शौचालय हुमायूं रोड व राजेंद्र प्रसाद रोड पर बना है जबकि 10 शौचालय और बनने जा रहे हैं। जिनमें लोधी गार्डन, लक्ष्मीबाई नगर, सफदरजंग अस्पताल के समीप, अकबर लेन, पंचकुया रोड, कॉपरनिक्स मार्ग और कनॉट प्लेस के ‘ए’, ‘बी’, ‘डी’ और ‘एफ’ ब्लाकों में चार और शौचालयों को बनाने का प्रावधान है।
आप सरकार दे रही है महिलाओं को सुरक्षा व समान अवसर : अरविंद केजरीवाल

ट्रांसजेंडर्स के लिए मुफ्त होगा शौचालय
उपाध्याय ने बताया कि एनडीएमसी का उद्देश्य हैं कि ट्रांसजेंडरों को भेदभाव का शिकार न होना पड़े इसके लिए उल्हें मुफ्त सार्वजनिक शौचालय सेवा दी जाएगी। ये सभी शौचालय रोजाना सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक के बीच खुले रहेंगे। इन सभी शौचालयों में एक टच स्क्रीन इंटरफेस भी स्थापित किया गया है, जहां से उपयोगकर्ता समीक्षा दे सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इन शिकायतों को एनडीएमसी द्वारा निवारण कर दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
21 हजार किलोमीटर की स्वस्थ भारत यात्रा कर चुकी हैं प्रियंका

सुसज्जित होंगे स्मार्ट शौचालय
उपाध्याय ने बताया कि एनडीएमसी ने अपने क्षेत्र में स्मार्ट शौचालय भी बनाये हुए हैं, जो कि एटीएम, रूफटॉप सोलर पैनल, सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, डिजिटल हेल्थ क्लिनिक और ऑनलाइन यूजर फीडबैक टैबलेट जैसी सुविधाओ से सुसज्जित हैं। यही नहीं एनडीएमसी स्मार्ट शौचालयों का स्मार्ट टॉयलेट वर्चुअल टूर प्रदान करने वाला पहला नागरिक निकाय होगा। यही नहीं प्रत्येक 500 मीटर की दूरी पर एक शौचालय सुविधा प्रदान की हुई है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.