Monday, Sep 25, 2023
-->
sports competitions affected in india due to corona virus covid 19 including ipl 2020

कोरोना वायरस के कारण भारत में प्रभावित होने वाली ये हैं खेल प्रतियोगिताएं

  • Updated on 3/13/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में दहशत का माहौल है। अब इसका कहर भारत में भी देखने को मिल रहा है। इसको लेकर जहां केंद्र समेत राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं, वहीं भीड़ जुटाने वाली खेल प्रतियोगिताओं पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। यहां तक आईपीएल टूर्नामेंट को लेकर भी संशय के बादल छा गए हैं। अब तक विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं रद्द हो चुकी हैं। 

कोरोना के मद्देनजर IPL रद्द या दर्शकों के बिना, फैसले के लिए होगी अहम बैठक

एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल- 
- भोपाल में 6 से 8 अप्रैल के बीच होने वाली फैडरेशन कप राष्ट्रीय जूनियर एथलैटिक्स चैम्पियनशिप स्थगित।
- नई दिल्ली में 24 से 29 मार्च के बीच होने वाला इंडिया ओपन खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।
- बेंगलूर में 18 से 22 मार्च के बीच होने वाला फीबा 333 ओलिम्पिक क्वालीफाइंग टूर्नामैंट स्थगित।

भारत और द. अफ्रीका के बीच धर्मशाला में होने वाला पहला वनडे वर्षा से रद्द

 
फुटबॉल-
- 14 मार्च को होने वाला इंडियन सुपर लीग का फाइनल खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।
- भारत और कतर के बीच भुवेनश्वर में 26 मार्च को होने वाला फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच स्थगित।
- भारत और अफगानिस्तान के बीच कोलकाता में 9 जून को होने वाला फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच स्थगित।
- आइजोल में 14 से 27 अप्रैल के बीच होने वाले संतोष ट्राफी मैचों का अंतिम चरण स्थगित।
- आईलीग के बाकी बचे 28 मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे

नीता अंबानी खेल जगत की टॉप-10 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल

गोल्फ, पैरा खेल, निशानेबाजी, क्रिकेट-
- गुरुग्राम में 19 से 22 मार्च के बीच होने वाला इंडिया ओपन स्थगित।
- सभी राष्ट्रीय और राज्य चैम्पियनशिप्स 15 अप्रैल तक स्थगित।
- नई दिल्ली में 15 से 25 मार्च के बीच होने वाला आई.एस.एस.एफ. राइफल, पिस्टल एवं शॉटगन विश्व कप स्थगित।
- मुम्बई और पुणे में सात से 22 मार्च तक चलने वाली रोड सैफ्टी वल्र्ड सीरीज रद्द।

comments

.
.
.
.
.