Friday, Sep 29, 2023
-->
sridevi-tribute-video-in-iifa-was-stolen-from-a-fan

IIFA पर लगा गंभीर आरोप, Video चुराकर दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि

  • Updated on 8/1/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आईफा अवॉर्ड्स 2018 का आयोजन जून के आखिरी हफ्ते में बैंकॉक में किया गया था, जहां एक से बढ़कर एक कलाकारों ने शिरकत की। इसी कार्यक्रम में दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी को भी सम्मानित किया गया था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

19 साल बाद आमिर खान की इस फिल्म का बन रहा है सीक्वल, लीड रोल में होगा ये स्टार

वायरल हो रहे इस वीडियो में बॉलीवुड की पहली फिमेल सुपरस्टार श्रीदेवी के फिल्मी करियर को कुछ मिनटों के वीडियो में समेटकर दिखाया गया था। जिसे देखकर कार्यक्रम में मौजूद सभी सेलेब्रिटी भावुक हो उठे, लेकिन अब एक फैन ने आईफा पर आरोप लगाया हे कि श्रीदेवी का ये ट्रिब्यूट वीडियो उनके द्वारा बनाए गए वीडियो से चुराया गया है। 

सबा आरिफ नाम की एक यूट्यूबर ने आईफा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जो वीडियो आईफा ने चलाया था वो ओरिजनल क्रिएशन नहीं थी, बल्कि ये वीडियो आइफा ने उनके चैनल Kaleidoscopia से चुराया है। श्रीदेवी का ये वीडियो 25 मार्च 2018 को सबा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया था।

सबा ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए इस बात का दावा किया है कि श्रीदेवी पर बनाया हुआ ये वीडियो उनका है, साथ ही सबा ने श्रीदेवी पर खुद का बनाया हुआ वीडियो लिंक भी शेयर किया है। दोनों वीडियो की तुलना करें तो सिर्फ सबा के वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक बदला गया है। सबा इस बात से दुखी है कि उनका वीडियो बिना उनकी इजाजत और बिना उन्हें क्रडिट दिए इस्तेमाल किया गया। 

उन्होंने फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए लिखा कि ये काफी दिल दुखाने वाला है जब  आप अपने काम के लिए ठगे जाते हां, कोई दूसरा इस पर अपना नाम देता है। पिछली रात को जब आईफा अवॉर्ड् देखा तो मैं शॉक्ड थी। मेरी वीडियो मेरी इजाजत के बिना चलाया गया। पूरी फिल्म इंडस्ट्री वीडियो देखकर रोने लगी। यकीनन ही ये मेरे करियर का सबसे बड़ा अचीवमेंट होता, अगर मुझे इसका क्रेडिट मिलता। मेरे श्रीदेवी को दिए हुए ट्रिब्यूट वीडियो को चुराने के लिए शुक्रिया।

इस खबर के सामने आने के बाद आईफा के आयोजकों को यूजर्स ने आड़े हाथों ले लिया। मॉडल और एक्टर सोफी चौधरी ने ट्वीट किया कि अगर यह सच है तो डरावना है। उम्मीद करती हूं कि तुम्हें क्रेडिट मिले।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.