Sunday, Sep 24, 2023
-->
ss-rajamouli-ready-to-shoot-his-upcoming-film-rrr

अपनी अगामी फिल्म आर आर आर की शूटिंग के लिए तैयार एस एस राजामौली

  • Updated on 4/4/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में एस एस राजामौली ने अपनी बहुप्रतिष्ठित फिल्म आर आर आर की घोषणा के साथ दर्शकों में उत्साह बड़ा दिया हैl जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत इस फिल्म में अजय देवगन के साथ आलिया भी नजर आएंगे।

'Dabangg 3': रज्जो की हुई वापसी, लेकिन फैंस को नहीं पसंद आया सोनाक्षी यह Backless लुक

हैदराबाद में फिल्म के पहले शेडूल को खत्म कर अब आरआरआर की स्टार कास्ट गुजरात और महाराष्ट्र में फिल्म की शूटिंग को बड़े पैमाने पर अंजाम देंगे। गुजरात में शूटिंग के 10 दिनों के शेड्यूल के लिए फिल्म की टीम वडोदरा रवाना हो चुकी है। वहा से टीम अहमदाबाद में अपने शेड्यूल को पूरा कर पुणे शहर के लिए उड़ान भरेगी, जहाँ वह 20 दिनों का लंबा वक्त बिताएंगे।

Movie Review: कश्मीरियों की जिंदगी की सच्ची तस्वीर है 'नो फादर्स इन कश्मीर'

फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार -  "अप्रैल के महीने में पहले गुजरात और फिर पुणे में साउथ इंडिया और बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे एक ही छत के नीचे नजर आएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब किसी मेगा स्टारर फिल्म को अहमदाबाद और पुणे में लंबे वक्त तक फिल्माया जा रहा है। इस हफ्ते फिल्म की शूटिंग के लिए आलिया भट्ट अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेंगी। जहाँ अभिनेत्री कुछ दिन शूट करने के बाद पुणे शहर में फिल्म की शूटिंग को अंजाम देंगी।

Pics: फैमली संग घर का सामान खरीदते नजर आएं शाहिद कपूर

हाल ही में फिल्म के बारे में बात करते हुए आलिया भट्ट ने कहा था कि,"मैं बहुत खुश हूं कि राजामौली के साथ काम करने की मेरी इच्छा आखिरकार पूरी हो गयी है। मैं बहुत अभिभूत महसूस कर रही हूँ। जूनियर एनटीआर और राम चरण की प्रमुख भूमिकाओं के साथ आरआरआर में राम चरण और आलिया की नई केमिस्ट्री देखने मिलेगी, जिसमें वे सीता का किरदार निभा रहे है।

सफलता का जश्न मनाने के बाद 'मेड इन हेवन 2' के लिए काम पर लौटीं जोया अख्तर!

अजय देवगन फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है, जबकि युवा ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एडगर जोन्स इस फिल्म के साथ भारतीय फिल्म में अपना डेब्यू कर रही है और फ़िल्म में जूनियर एनटीआर के ऑपोजिट नजर आएंगी। डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित और एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित, आरआरआर 30 जुलाई, 2020 में दुनिया भर में एक साथ दस भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.