Monday, Dec 11, 2023
-->
stalin-calls-eds-questioning-of-rahul-gandhi-disgraceful-political-vendetta

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को स्टालिन ने बताया 'अपमानजनक राजनीतिक प्रतिशोध'

  • Updated on 6/15/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार देर रात एक ट्वीट में नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक प्रतिशोध के लिए ईडी का उपोयग कर रही है। 

कांग्रेस के भारी विरोध के बीच सोमवार से शुरू हुई पूछताछ के लिए राहुल गांधी को आज बुधवार को लगातार तीसरे दिन बुलाया गया है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल सहित सोमवार से पार्टी के प्रदर्शनों के दौरान कई शीर्ष नेताओं को हिरासत में लिया गया।

स्टालिन ने ट्वीट कर लिखा कि मैं सत्तारूढ़ भाजपा सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय का उपयोग करके कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं सोनिया गांधी और थिरु राहुल गांधी के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध के अपमानजनक कृत्य की निंदा करता हूं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने यह कहते हुए सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना की कि भाजपा पथभ्रष्ट हथकंडे अपना रही है।"

स्टालिन ने कहा कि "आम आदमी के दबाव वाले मुद्दों का कोई जवाब नहीं होने के कारण, भाजपा खुद को जनता के आक्रोश से बचाने के लिए इस तरह के भटकाव के हथकंडे अपनाती है। राजनीतिक विरोधियों को राजनीतिक रूप से लड़ा जाना चाहिए, न कि प्रवर्तन निदेशालय को 'मजबूर' करके।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए लगातार तीसरे दिन 15 जून को तलब किया है।

comments

.
.
.
.
.