Sunday, Apr 02, 2023
-->
still not easy to reach home no means to go beyond railway station albsnt

आसान नहीं है अभी-भी घर तक पहुंच पाना, रेलवे स्टेशन से आगे जाने का साधन नहीं!

  • Updated on 5/13/2020

नई दिल्ली/कुमार आलोक भास्कर। लंबे दिनों के बाद जब स्पेशल एसी ट्रेनें चलायी गई तो अनेक राज्यों में फंसे लोगों को एक उम्मीद जगी कि अब वे अपने प्रदेश जा सकते है। लेकिन भले ही स्पेशल ट्रेनें चल चुकी है और यात्री अपने प्रदेश भी पहुंच चुके हो,इसके वाबजूद उनकी समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। तो इसकी बड़ी वजह है कि जब यात्री रेलवे स्टेशन से बाहर आकर सुकुन लेते है तो तभी उनका होश भी यह देखकर उड़ जाता है कि आगे घर तक की यात्रा अब वे कैसे करेंगे? ऐसा ही नजारा आज नई दिल्ली (New Delhi) रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को भी सामना करना पड़ा।

कोरोना से मौत का सच बताए केजरीवाल सरकार, नहीं तो CBI तक जाएगा मामला- कपिल मिश्रा

रेलवे जुटी इंतजाम में

हालांकि नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचे इन यात्रियों को तब आस जगी जब रेलवे पुलिस के डिप्टी कमिश्नर हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जो भी यात्री आए है उन्हें जल्द ही बसों से भेजा जाएगा। आज स्टेशन पर  उतरने वाले ज्यादातर यात्री मुंबई, राजस्थान, अहमदाबाद और बिहार से पहुंचे है। लेकिन इनकी मुश्कलें इतनी ही नहीं है कि उन्हें दिल्ली के किसी इलाके में पहुंचना है। बल्कि ज्यादातर यात्री ऐसे है जिन्हें उत्तरप्रदेश,हरियाणा और राजस्थान तक जाना है। इनमें किसी को सराहनपुर तो किसी को बरेली तो किसी को गुरुग्राम तक जाना है। लेकिन आगे की यात्रा की जिम्मेदारी कौन निभाएगा-इसको लेकर इन यात्रियों को भारी असमंजस है। कारण आगे का सफर दिल्ली सरकार विशेष बस से करेगी या रेलवे अपने तरफ से इन यात्रियों को उनके शहर तक भेजेगी-यह फिलहाल साफ नहीं है।   

पुरानी दिल्ली से खुलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, आज बिहार के लिए निकलेगी तीन गाड़ी

यात्रियों की नहीं कम हो रही मुश्किलें 

बता दें कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की तीसरी अवधि के शुरु होने से पहले ही 1 मई से ही देश भर में फंसे लोगों के लिये ट्रेन चलाने का फैसला किया था। ताकि लोगों में घर जाने के लिये अफरा-तफरी न हो। जैसा कि लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण में देखा गया। एक तरफ प्रवासी मजदूरों को भारी राहत देते हुए श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोड़ी तो दूसरी तरफ 12 मई से ही स्पेशल एसी ट्रेन भी चलायी गई है। जिससे कई राज्यों में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली है। 

 

.यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.