नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले बृहस्पतिवार को स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 85.64 अंक की बढ़त के साथ 63,228.60 अंक पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.55 अंक के लाभ से 18,751.95 अंक पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में थे।
वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, विप्रो, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर नुकसान में थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में थे।
आरबीआई के नीतिगत फैसले से पहले रुपया सात पैसे गिरकर 82.59 प्रति डॉलर पर
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे गिरकर 82.59 प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 82.59 पर खुला। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 82.52 पर बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था, और बाजार को आरबीआई की मौद्रिक नीति का इंतजार था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत गिरकर 104 पर था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.26 फीसदी गिरकर 76.75 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,382.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां