Wednesday, Dec 06, 2023
-->
stock markets continue to rise for the sixth consecutive day, nifty close to 20 thousand

शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन तेजी, निफ्टी 20 हजार के करीब

  • Updated on 9/8/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कमजोर वैश्विक रुझानों के बावजूद लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फिनसर्व जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी के चलते शेयर बजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी जारी रही। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 174.96 अंक चढ़कर 66,440.52 पर पहुंच गया। निफ्टी 49.55 अंक बढ़कर 19,776.60 पर था।

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, मारुति, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील लाल निशान में थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत गिरकर 89.44 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 758.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 83.13 पर पहुंचा

घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बीच रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से सुधार दर्शाता हुआ शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर 83.13 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की मजबूत कीमतों और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के कारण रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है।

हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों में तेजी से रुपये को मदद मिली। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.13 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की तेजी दर्शाता है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 83.23 पर आ गया था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत घटकर 104.89 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 प्रतिशत गिरकर 89.37 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.