नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार सातवें दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 293.7 अंक चढ़कर 66,892.61 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 95 अंक बढ़कर 19,914.95 पर रहा।
सेंसेक्स में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, विप्रो, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में रहे। वहीं इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में रहे।
अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.49 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 224.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 82.93 प्रति डॉलर पर
घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की बढ़त के साथ 82.93 पर पहुंच गया। विदेश मुद्रा के विशेषज्ञों ने बताया कि हालांकि विदेशी कोष के प्रवाह और कच्चे तेल की कीमत के 90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से अधिक रहने का असर भी घरेलू मुद्रा पर दिखा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.93 पर खुला, जो पिछले बंद स्तर की तुलना में नौ पैसे की बढ़त है। इसके बाद वह 82.90 से 82.96 प्रति डॉलर के बीच कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को रुपया 83.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.72 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.43 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक साल में दूसरी बार सालाना शुल्क बढ़ाकर...
मायावती ने मोदी सरकार की गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना पर किया तंज
गलती या घोटाला: यूको बैंक के ग्राहकों के खाते में अचानक आए 820 करोड़...
एनसीआरबी आकड़े : अपहरण के मामलों में भाजपा शासित यूपी रहा शीर्ष पर
बिहार : मानहानि के मामले में राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को एक साल...
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया