Friday, Sep 29, 2023
-->
stock markets rise in early trade, sensex rises 135 points

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 135 अंक चढ़ा

  • Updated on 6/9/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से प्रमुख शेयर सूचकांकों ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 135.43 अंक चढ़कर 62,984.07 पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी 42.1 अंक बढ़कर 18,676.65 पर था। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल सबसे बड़े लाभार्थी रहे। दूसरी ओर टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट हुई।

वैश्विक तेल मानक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.51 फीसदी गिरकर 75.57 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 212.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे चढ़कर 82.46 के स्तर पर

शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 82.46 के स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी कोषों की आवक से भी भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.49 पर मजबूत खुला और 82.45 के उच्चतम पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.46 के स्तर पर था। रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले 82.51 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 103.38 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.50 फीसदी गिरकर 75.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.