Wednesday, Sep 27, 2023
-->
story-lpg-cylinder-booking-just-one-missed-call-prsgnt

अब मिस्ड कॉल से बुक हो जाएगा गैस सिलेंडर, जल्द पूरे देश मे शुरू होगी यह योजना

  • Updated on 1/2/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रसोई गैस बुकिंग को लेकर सरकार ने सुविधाएं और आसान करने के लिए अब फोन कॉल को नहीं बल्कि मिस्ड कॉल के जरिए बुकिंग कंफर्म की जा सकेगी।  इस बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी है। 

मिस्ड कॉल की यह सुविधा इंडेन के बुकिंग नंबर पर मिस्ड कॉल करने से पूरी होगी। सिर्फ एक मिस्ड कॉल से ही गैस सिलेंडर आपके घर पहुंच जाएगा। अभी भुनेश्वर में इस सुविधा की शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही दूसरे शहरों में भी शुरू हो जाएगी।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 119.98 अंक चढ़ा, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूटा

मिस्ड कॉल से सिलेंडर बुक
दरअसल, सरकार इस तरह से कामकाज और आसान हो जाएगा और मिस्ड कॉल से सिलेंडर बुक कराने पर उपभोक्ताओं को आईवीआरएस पर बुकिंग की तरह सामान्य कॉल खर्च भी नहीं उठाना होगा।

पेट्रालियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मिस्ड कॉल योजना की शुरुआत करते हुए कहा है कि उपभोक्ता को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 8454955555 पर मिस्ड कॉल देनी होगी। उन्होंने बताया कि मिस्ड कॉल सेवा लोगो को सुविधा देने की डिजिटल मिशन की सफलता का बड़ा उदाहरण है। धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी बताया कि भुवनेश्वर में शुरू की जा रही इस सुविधा का जल्द ही पूरे देश मे कर दिया जाएगा।

कीमती धातु और स्टोन डीलर्स को 10 लाख से ज्यादा की कैश ट्रांजैक्शन का रखना होगा रिकॉर्ड

13 करोड़ लोगों को एलपीजी कनेक्शन
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि गैस एजेंसियों और वितरकों से उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की अवधि एक दिन के बजाए कुछ घंटे की होने जा रही है। उन्होंने कहा कि 1955 से 2013 के बीच 13 करोड़ लोगों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए गए थे। पिछले 6 साल में यह आंकड़ा 30 करोड़ पहुंचने वाला है।

धर्मेंद्र प्रधान ने इंटरनेशनल लेवल के प्रीमियम ग्रेड पेट्रोल ऑक्टेन 100 का दूसरा चरण भी शुरू किया। इस चरण में मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई और भुवनेश्वर में अंतरराष्ट्रीय ग्रेड का यह पेट्रोल उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एलपीजी ने अहम भूमिका निभाई है। 

गैस सिलेंडर मिलेगा 50 रुपए सस्ता, ऑनलाइन बुकिंग पर चल रहा है ये ऑफर

अमेजॉन द्वारा पेमेंट
वहीँ, इस सुविधा के अलावा, ऑनलाइन पेमेंट जैसे अमेजॉन द्वारा पेमेंट करने का भी ऑप्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। जैसे अमेजन पे पर इण्डेन गैस, भारत गैस और एचपी गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर बुक करने का विकल्प दिया होता है। इस समय अमेजन पे पर सिलेंडर बुक करने 50 रुपये का कैशबैक ऑफर चल रहा है। इसके लिए आपको अमेजन ऐप के पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा, इसके बाद अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी नंबर दर्ज करें। यहां आपको अमेजन पे के जरिये पेमेंट करना होगा। अमेजन पर ये ऑफर सिर्फ 31 अगस्त तक के लिए है।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.