नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। विभिन्न छात्र समूहों ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
छात्रों ने सिंह के इस्तीफे की भी मांग की। कुछ प्रदर्शनकारियों को बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। डब्ल्यूएफआई के प्रमुख और उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए देश के शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि छात्रों ने विरोध प्रदर्शन के लिए पुलिस से अनुमति नहीं ली थी। उन्होंने कहा, "दोपहर करीब एक बजे आइसा, एसएफआई, केवाईएस और भगत सिंह छात्र एकता मंच के लगभग 35 प्रदर्शनकारी कला संकाय के बाहर एकत्र हुए और नारेबाजी करने लगे। उन्हें वहां से हटने और इलाके में शांति बनाए रखने को कहा गया।"
डीसीपी ने कहा, "जब वे नहीं गए, तो उन्हें शांतिपूर्वक वहां से हटा दिया गया... उनमें से लगभग 30 को हिरासत में लिया गया है। विरोध प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं मांगी गई थी और न ही कोई सूचना दी गई थी।" कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरन हिरासत में लिया।
मोदी सरकार ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में AFSPA कानून 6 महीने के लिए...
मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लें PM मोदी, सर्वदलीय बैठक बुलाकर हल...
दिल्ली सेवा विवाद : दलीलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र, दिल्ली...
दिल्ली में मोहल्ला बस योजना : DTC ई-बसें खरीदने के लिए करेगी करार
अडाणी पोर्ट्स 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी
अडाणी मामले में कांग्रेस ने SEBI जांच पर उठाए सवाल, जेपीसी की मांग...
उज्जैन में सड़क पर खून से लथपथ मिली 12 वर्षीय लड़की, जांच में...
राहुल गांधी ने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो जारी कर महंगाई और...
दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर करना पड़ सकता है अयोध्या का भी विस्तार :...
दिल्ली में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट- पीट कर हत्या