Friday, Jun 09, 2023
-->
student-of-the-trainers-negligence-in-coimbatore-tamilnadu-mockdrill

तमिलनाडु के कोयंबटूर में ट्रेनर की लापरवाही से गई छात्रा की जान

  • Updated on 7/13/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।तमिलनाडु के कोयंबटूर में प्राकृतिक आपदाओं और हादसों से बचने के लिए मॉक ड्रिल यानि की बचने का अभ्यास कराया जा रहा था।  इस अभ्यास के दौरान यहां एक ऐसा हादसा हो गया जिसके बारे में कोई भी नहीं सोच सकता है। 

कोयंबटूर के लोकेश्वरी में स्थित कोवई कलईमगल कॉलेज ऑफ आर्ट्स ऐंड साइंस का है जहां डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग के दौरान ग्रैजुएशन सेंकड इयर की एक छात्रा की मौत हो गई। इस पूरे घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ साफ दिख रहा है कि एक छोटी सी लापरवाही के कारण एक लकड़ी ने अपनी जिंदगी गवा दी। 

वीडियों में क्या है-
 इस वीडियो में  19 साल की एक लड़की से मॉक डिल को दौरान दूसरी मंजिल से कूदने को कहा जा रहा है। लड़की कई बार मना करती है। लेकिन फिर भी ट्रेनर उससे कूदने को बार बार कहता है। छात्रा ने जब उस ट्रेनर की बात नहीं सुनी तो  उसने उस लड़की को पीछे से धक्का दे दिया। जिसके बाद उसका सिर पहली मंजिल पर लगे सनशेड से टकराकर गिर गई जिसके कारण वो  गंभीर रूप से घायल हो  गईं। 
 बताया जा रहा है कि इस हादसे में जिस लड़की की मौत हो गई वह अलनदुराई गांव की रहने वाली थी। वह नागामल कोवई कलईमगल कॉलेज ऑफ आर्ट्स ऐंड साइंस  से बीबीए की पढ़ाई कर रही थी।

BJP प्रवक्ता का शशि थरूर पर अनोखा निशाना, जानिए क्यों भेजी भगवत गीता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छात्रा को जल्द ही प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे सरकारी अस्पताल रेफर किया गया। वहां पहुंचते ही छात्रा की मौत हो गई।आपको बता दें कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया गया। उस आरोपी ट्रेनर का नाम अरुमुगन है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

इस हादसे के बाद कोयंबटूर के कोवाई कलाईमंगल कॉलेज के सामने कई सारे सवाल खड़े हो गए। सभी लोग यह जानना चाहते है कि आखिर किसकी इजाजत से कॉलेज प्रशासन इस तरह की ड्रिल कर रहा था। जब कॉलेज में  सुरक्षा और मेडिकल सुविधा के पूरे इंतजाम नहीं थे तो उन्हें यह ड्रिल नहीं करनी चाहिए थी।  


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.